सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि बंदा वीर बैरागी ने धर्म व समाज की रक्षा के लिए अपने प्राण उस वक्त न्यौछावर कर दिये जब समाज पर खतरा था और गुरु गोबिंद सिंह मुगलों से लड़ाई लड़ रहे थे . इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सोनीपत जिले में आर्म्ड फोर्सेस प्रीपेटरी इंस्टीट्यूट की स्थापना करने की घोषणा की 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे समय में बंदा बीर बैरागी की करूणा वीरता पर हावी हुई और उन्होंने मुगलों के खिलाफ सोनीपत जिले के ही खांडा गांव में सबसे पहले सेना का गठन किया. इसके बाद उन्होंने अन्याय और अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उनकी इस वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता . 


मनोहर लाल शनिवार को जिले के खांडा गांव में सेहरी खांडा शौर्य दिवस के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे . 3 नवंबर 1709 को खांडा गांव में ही बंदा वीर बैरागी ने मुगलों के खिलाफ सेना एकत्र की थी.


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में भी हरियाणा की जनसंख्या ढाई करोड़ है लेकिन देश की सेना में हरियाणा के 10 प्रतिशत सैनिक हैं . खट्टर ने कहा कि हरियाणा से और अधिक सैनिक और सैन्य अधिकारी निकलें इसके लिए खांडा गांव में बंदा वीर बैरागी के नाम से ही 50 करोड़ रुपये की लागत से आर्म्ड फोर्सेस प्रीपेटरी इंस्टिट्यूट की स्थापना की जाएगी . 


उन्होने कहा कि इसके लिए 50 एकड़ जमीन गांव के पंचायत देगी और इसे विभिन्न औद्योगिक कंपनियों से सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिब्लिटी) के तहत मदद ली जाएगी और जितनी जरूरत होगी उतना पैसा प्रदेश सरकार देगी.