नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक व्यक्ति ने फायरिंग की है. दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दिल्ली डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि आरोपी ने शाहीन बाग में पुलिस बैरिकेड के पास हवाई फायरिंग की थी, जिसके तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फायरिंग करने वाले युवक का नाम कपिल है. पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि 'इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी.' कपिल दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है. हवाई फायरिंग में किसी भी आदमी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस उसे सरिता विहार थाने में ले गई है, वहां उससे पूछताछ की जा रही है.


आरोपी से किसी ने पूछा कि आपने गोली क्यों चलाई तो उसने कहा, 'हमारे देश में ये क्या हो सकता है'. इसी दौरान उसने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया. उसने कहा, 'क्योंकि हमारे देश में मैं ऐसा नहीं चाहता है. हमारा देश हिंदू राष्ट्रवादी क्षेत्र है.'


फायरिंग के बाद बरामद मिले कारतूस.

दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब डेढ़ महीने से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. 




इससे पहले दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ मार्च निकाल रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने फायरिंग की थी. इसमें एक छात्र शादाब घायल हो गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था. 


आपको बता दें कि हाल ही में शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन स्थल के पास एक शख्स हथियार लेकर पहुंच गया था. हाजी लुकमान नाम के इस शख्स का कहना था कि वह 30 साल से इसी इलाके में रहता था और वहां वह लोगों से बात करने और उसे समझाने पहुंचा था.


हाजी लुकमान ने बताया था कि वह प्रदर्शन कर रहे लोगों को सिर्फ यह समझाने गया था कि एक तरफ का रास्ता खोल दिया जाए, क्योंकि इलाके के लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. एक तरफ से रास्ता खोलने से स्कूल बस और जरूरी वाहनों को निकलने में आसानी होगी.