नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली में खजूरी फ्लाईओवर के पास डकैती के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस और डकैत के बीच काफी देर तक गोलीबारी भी चली, लेकिन इसमें पुलिस और डकैत दोनों ही सुरक्षित रहे. पुलिस ने बुधवार को घटना  की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एक डकैती के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर डकैती के साथ ही कई संगीन आरोप हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांदा से रायबरेली तक का सफर महज ढाई घंटे में! अभी तक लगते थे 8 घंटे


आरोपी की पहचान रोहताश के रूप में की गयी है जो करावल नगर में मुकुंद विहार का निवासी है. आरोप है कि रोहताश मुथुट फाइनेंस में डकैती और सनलाइट कालोनी में डकैती सहित कई अन्य मामलों में संलिप्त रहा है.  पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने बताया कि खजूरी फ्लाईओवर के नजदीक मंगलवार को रात में करीब 11 बजे गली मांडू अंडरपास के नजदीक पुलिस टीम और रोहताश के बीच मुठभेड़ हुई. (इनपुटः भाषा)