नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी में आज सुबह जूते के एक कारखाने में आग लगने से दो नाबालिग समेत चार कर्मियों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली दमकल सेवा के पास सुबह के करीब 6.30 बजे सुल्तानपुरी के राजापुरी इलाके में आग लगने की इस घटना को लेकर फोन आया. आग लगने के दौरान कारखाने की तीन मंजिला इमारत के पहले और दूसरे तल पर दो दर्जन से ज्यादा कर्मी सो रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया
अधिकारी ने बताया कि कम - से - कम 10 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया , लेकिन इन दमकल वाहनों को संकरी गलियों की वजह से वहां पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए कई घंटों तक संघर्ष किया. 


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजी मोहम्मद (20), शान मोहम्मद (17), अयूब (17) और महबूब (18) के रूप में हुई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के असमदा गांव के रहनेवाले थे. इस कारखाने को उसी इलाके में रहने वाला वीरेश गुप्ता नाम का एक व्यक्ति चला रहा था. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच शुरू की गई है.


(इनपुट - भाषा)