दिल्ली सरकार कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े रजिस्टर्ड मजदूरों को देगी 5-5 हजार रुपये
दिल्ली सरकार ने यह फैसला लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूरों को राहत देने के लिए किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े रजिस्टर्ड मजदूरों को इस महीने भी 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि देगी. दिल्ली सरकार ने यह फैसला लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूरों को राहत देने के लिए किया है.
दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. राय ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि श्रम विभाग में पंजीकृत कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खाते में इस माह फिर 5-5 हजार रुपये भेजे जाएंगे. इससे दिल्ली में रहने वाले करीब 40 हजार मजदूर लाभान्वित होंगे. इन मजदूरों को पिछले माह भी सरकार ने 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि दी थी. यह धनराशि आज से उनके खाते में भेजी जाएगी, ताकि मजदूर अपनी जिंदगी को थोड़ा सा आसान बना सकें. दिल्ली में पंजीकृत करीब 39600 मजदूर हैं, जिनके खाते में ये रुपये भेजे जाएंगे. इन लोगों के खाते में पिछले माह भी पैसा भेजा गया था.
पंजीकरण के दौरान जरूरी कागजात भी अपलोड करने होंगे
राय ने कहा कि इसके साथ ही अभी बहुत सारे मजदूरों का फोन आ रहा था कि उनका रिन्युअल नहीं हुआ है और पंजीकरण नहीं हो पाया है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने आज सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया है पंजीकरण की प्रक्रिया को बदला जाए. सरकार दिल्ली के अंदर 15 मई से ऑनलाइन पंजीकरण खोलने जा रही है. इसके लिए सरकार एक वेबसाइट का लिंक जारी करेगी.
कोई भी कहीं से भी ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है. यह पंजीकरण की प्रक्रिया 15 से 25 मई तक चलेगी. उसके बाद जितने लोगों का फार्म आ जाएगा, उनका 25 मई के बाद सत्यापन किया जाएगा. पंजीकरण करने वाले लोगों को एक बार लेबर डिपार्टमेंट के पंजीकरण कार्यालय में अपने प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी लेकर आना पड़ेगा. वहां पर प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा और वे लोग कहीं से भी अपना प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
श्रम विभाग में होगा सत्यापन
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम लोग सत्यापन कराने के लिए सिस्टम बना रहे हैं कि श्रम विभाग के कार्यालय में 50-50 लोगों को मैसेज भेज कर टोकन दिया जाएगा और टोकन प्राप्त करने वाले लोगों को ही विभाग में आना होगा.
ये वर्कर करा सकते हैं अपना पंजीकरण
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कई लोगों को यह भ्रम है कि कंस्ट्रक्शन वर्क में कौन-कौन लोग पंजीकरण कर सकते हैं और किन-किन लोगों का कार्ड बन सकता है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर बढ़ई, कारपेंटर इसमें अपना पंजीकरण करा सकते हैं, उनको इसका फायदा मिल सकता है. ग्राइंडर वर्कर, कंस्ट्रक्शन साइट पर तैनात चौकीदार अपना पंजीकरण करा सकते हैं, उनको इसका फायदा मिल सकता है। कंक्रीट मिक्चर वालों को इसका फायदा मिल सकता है। इसके अलावा, क्रेन ऑपरेटर इलेक्ट्रिशियन, फीटरमैन, लोहार, पंप ऑपरेटर, राजमिस्त्री, टाइल्स स्टोन फीटर, वेल्डर, कूली, बेलदार और मजूदरों को यह फायदा मिल सकता है। यह सभी कंस्ट्रक्शन वर्कर की श्रेणी में आते हैं.
लॉकडाउन में शिक्षा कैसे हो, दिल्ली सरकार ने मांगे सुझाव
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने बच्चों को घर पर शिक्षा के लिए कई पहल की हैं. लॉकडाउन में शिक्षा कैसे हो, इस पर दिल्ली सरकार ने लोगों से सुझाव मांगे हैं. दिल्ली सरकार ने शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर एक ऑनलाइन सुझाव फार्म डाला है. छात्र, शिक्षक, प्रधानाचार्य और जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं, यानी बच्चों के अभिभावक अपना सुझाव दे सकते हैं. इनमें व्यावहारिक और आउट ऑफ द बॉक्स सुझाव भेजने वालों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ संवाद हेतु आमंत्रित किया जाएगा.