दिल्लीवालों को नहीं मिलती दिख रही उमस और गर्मी से राहत, अभी करना होगा बारिश का इंतजार
राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 31 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.
नई दिल्लीः गर्मी और उमस से जूझ रही दिल्ली-एनसीआर की जनता को अभी बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मानें तो दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार तक बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार (15 जुलाई) को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं आज के मौसम की बात करें तो राजधानी में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने दिन के समय मजबूत सतह वाली हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 31 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बता दें कि दिल्ली में मानसून के पहुंचने की आधिकारिक तारीख 29 जून थी, लेकिन चार जुलाई को मानसून दिल्ली पहुंचा. इससे छिटपुट इलाकों में बारिश तो हुई मगर अच्छी बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से 9 जुलाई तक 26.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है जो पिछले साल के मुकाबले 46 फीसदी कम है.
उमस और भीषण गर्मी की मार झेलने को दिल्ली वाले मजबूर हैं मगर इससे निजात मिलती नहीं दिख रही है.