नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. यहां लगातार बढ़ रही हत्या और लूट की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. ताजा मामला दिल्ली के विकासपुरी का है जहां मामूली विवाद के बाद एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात करीब 10 बजे की है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को ग्रिफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार वारदात में शामिल पांच से 6 लोग अभी भी फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक रविवार रात लेख मोहमद ने अपने पड़ोस में रह रहे करण नाम के लड़के को मामूली कहासुनी पर थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद करण के पिता सर्वेश ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर बुलाया. उधर, लेख मोहम्मद के परिवार ने भी अपने रिश्तेदारों को बुला लिया. दोनों परिवारों के बीच काफी झगड़ा हुआ. इसी बीच सर्वेश के एक रिश्तेदार राहुल ने लेख मोहम्मद के रिश्तेदार रियाज के गले पर चाकू से हमला कर दिया. 


लाइव टीवी देखें-



घायल रियाज को पार्क हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिल्ली पुलिस ने रियाज के भाई सिराज के बयान पर हत्या ओर मारपीट के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में सर्वेश, शिव कुमार और रेखा को ग्रिफ्तार कर लिया गया है. बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है.