नई दिल्ली: भारतीय रेलवे से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है. देश के सबसे बड़े और हाईटेक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है. 16 प्लेटफॉर्म वाले स्टेशन पर आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं है. इस स्टेशन पर किसी भी इमरजेंसी वाहन के आने का कोई रास्ता नहीं है. अगर प्लेटफॉर्म नम्बर 10 पर किसी ट्रेन में आग लग जाए तो उसको बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर किसी प्लेटफॉर्म पर कुछ अनहोनी हो जाए तो आपातकालीन वाहन नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि उस तक पहुंचने के लिए रेलवे ने कोई रास्ता ही नहीं बनवाया है. अभी हालही में 6 सितंबर को प्लेटफॉर्म नम्बर 8 पर खड़ी कोच्ची एक्सप्रेस ट्रेन के आखिरी कोच ( जेनरेटर कार ) में आग लग गई थी और जब फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची तो प्लेटफॉर्म तक ही गाड़ी नहीं पहुंच पाई. 


गाड़ी बाहर की तरफ करीब साढ़े तीन सौ मीटर दूर खड़ी रही. फिर दमकलकर्मी ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह इन ट्रेन के शौचालय में भरने वाले पानी से आग पर कंट्रोल किया.