नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( amit shah) ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली (delhi) में बनने वाले सबसे ऊंचे मल्टी यूज हब का शिलान्यास किया. पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा (Karkardooma) में 30 हेक्टेयर क्षेत्र में करीब 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इस मल्टी यूज हब का निर्माण किया जाएगा. केंद्र सरकार ने इस हब के 42 महीने में तैयार होने का लक्ष्य रखा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हब का निर्माण 6 चरणों में होगा. पहले चरण में 1350 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह हब कुल 636781 स्क्वायर मीटर में बनाया जाएगा जिसमें से 387623 स्क्वायर मीटर पर रेजिडेंशियल और 110312 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में कॉमर्शियल यूनिट बनाए जाएंगे.  इसमें स्कूल,डिस्पेंसरी, लाइब्रेरी,जिम, इंडोर गेम,कल्चरल सेंटर,कम्युनिटी हॉल और शॉपिंग सेन्टर भी होंगे.


इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, सांसद मनोज तिवारीऔर सांसद गौतम गंभीर सहित कई लोग मौजूद थे.


इस हब में 76 स्क्वायर मीटर के 2 बीएचके वाले 3120 यूनिट तैयार किए जाएंगे. वहीं 89 स्क्वायर मीटर के 2 बीएचके वाले 984 यूनिट, 135 स्क्वायर मीटर के 3 बीएचके वाले 252, 165 यूनिट स्क्वायर मीटर के 3 बीएचके वाले 270 यूनिट्स बनाए जाएंगे. आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए 2088 यूनिट्स आरक्षित होंगे जो 1 बीएचके का होगा. 


प्रोजेक्ट को एनबीसीसी के साथ मिलकर मार्च 2015 में लांच किया गया था लेकिन कई तकनीकी खामियों की वजह से इसमें देर होती रही. दावा है इस मल्टी यूज हब के तैयार होने पर करीब 70 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा.