नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) पर बुधवार देर रात एयर इंडिया की एक बोइंग फ्लाइट में आग लग गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक आग लगने के बाद फ्लाइट धू-धू कर जलने लगा. पूरे फ्लाइट में धुआं-धुआं भर गया. इस हादसे में किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि विमान में मरम्मत का काम चल रहा था, उसी दौरान उसमें आग लग गई. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट (B777-200 LR) अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को (San Francisco) के लिए उड़ान भरने वाली थी. उड़ान से पहले मरम्मत कार्य किया जा रहा था, तभी फ्लाइट में आग लग गई. विमान के एसी का रिपेयर हो रहा था, तभी वहां आग लग गई.


एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उड़ान से पहले इंजीनियर फ्लाइट की रूटीन जांच कर रहे थे, तभी विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई. यहां आपको बता दें कि हाल के वर्षों में बोइंग विमानों में आग पकड़ने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. चीन, इथोपिया सहित कई देशों में बोइंग विमान बैन है.