पुणे में बाढ़ और बारिश का कहर, मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हुई
बता दें पुणे शहर और जिले में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश हुई थी जिससे नालों, नदियों में अचानक बाढ़ आ गई. मूसलाधार बारिश के कारण दीवार गिरने की कई घटनाएं हुई
पुणे: पुणे (pune) जिले में बाढ़ (flood) और बारिश (rain) से जुड़ी घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. शुक्रवार को राहत और बचाव दलों को चार और शव मिले. बताया जा रहा है 5-6 लोग अभी भी लापता है जिनकी खोज जारी है.
बता दें पुणे शहर और जिले में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश हुई थी जिससे नालों, नदियों में अचानक बाढ़ आ गई. मूसलाधार बारिश के कारण दीवार गिरने की कई घटनाएं हुई
पुणे में बाढ़ का मुद्दा अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है. शिवसेना (shiv sena) ने इस मसले को लेकर बीजेपी (bjp) पर निशाना साधा है. शिवेसना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में इस मुद्दे को उठाया गया है. संपादकीय में सवाल किया गया है कि पुणे महानगरपालिका, राज्य सरकार और केंद्र सरकार में एक ही पार्टी की सरकार है. इसके बावजूद ऐसा क्यों हुआ.
शिवेसना ने कहा, 'पुणे को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर उल्टे-सीटे प्रयोग किए जा रहे हैं. जब मुंबई में बाढ़ आती है तो सवाल उठाए जाते हैं, अब पुणे में बाढ़ आई है तो इस पर चर्चा करने मेँ क्या हर्ज है.'