नई दिल्लीः निजी विमानन कंपनी गोएयर के एक विमान में दबाव बनाने वाली प्रणाली में उड़ान के दौरान विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. बता दें विमान में शुक्रवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक ही विमान में तकनीकि खराबी का पता चला, जिसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. यह विमान शुक्रवार को बेंगलुरू से दिल्ली आ रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्यूल लीकेज के बाद AIR INDIA के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 150 यात्री थे सवार


विमान कंपनी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट ए320 सीईओ विमान ने जब बेंगलुरू से उड़ान भरी तब तक सब कुछ ठीक था, लेकिन बीच उड़ान पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का आभास हुआ, जिसके बाद विमान को नजदीकी नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. कंपनी ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. विमान में 151 यात्री सवार थे. (इनपुटः भाषा)