फ्यूल लीकेज के बाद AIR INDIA के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 150 यात्री थे सवार
यह फ्लाइट बैंकॉक से नई दिल्ली आ रही थी. पायलट को फ्यूल लीकेज का पता चला तो कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट को शनिवार रात कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. यह फ्लाइट बैंकॉक से नई दिल्ली आ रही थी, जिसमें 150 यात्री सवार थे. फ्लाइट संख्या AI-335 जब हवा में थी, तभी अचानक उसके राइट विंग से लीकेज शुरू हो गया, जिसके बाद पायलट ने कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई.
Full emergency was declared at Kolkata airport yesterday night after fuel leakage on Air India flight AI-335 from Bangkok to Delhi. All passengers were safe (file pic) pic.twitter.com/EQ0Z4Zcm5B
— ANI (@ANI) 6 January 2019
शनिवार रात 10.30 बजे प्लेन सुरक्षित लैंड की, जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह फ्लाइट बैंकॉक से 9.30 PM उड़ान भरी. दिल्ली तक का सफर 4 घंटे 10 मिनट में पूरा होता है. करीब आधे घंटे की उड़ान के बाद प्लेन जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया पायलट को टेक्निकल प्रॉब्लम का इंडिकेशन मिला. टेक्निकल प्रॉब्लम का इंडिकेशन मिलते ही पायलट ने कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया और 10.30 बजे विमान को सुरक्षित उतारा गया.