गुड़गांव: एक व्यक्ति ने परिवार के इच्छा के विरुद्ध शादी करने पर अपनी बहन को कथित रुप से गोली मार दी एवं उसके पति के रिश्तेदार की हत्या कर दी, जिसके बाद उसे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि महिल कोमा में है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुड़गांव पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि करण और उसके साथियों राजेश एवं अमित को शुक्रवार रात को सोहना के राजीव चौक से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, 'पिछले साल चार नवंबर को शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा था कि उसके भाई को अगवा कर लिया गया. इसके पश्चात इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले को अपराध शाखा ने अपने हाथ में लिया.'' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकायतकर्ता ने शादी की और छिपते रहे
कुमार ने कहा, 'जांच के दौरान पता चला कि करण की बहन ने अपने परिवार के इच्छा के विरुद्ध शिकायतकर्ता से शादी की थी और फिर दोनों छिपते फिर रहे थे.'' 


अधिकारी ने कहा, 'चूंकि शिकायतकर्ता के छोटे भाई को मालूम था कि दोनों कहां छिपे हुए हैं, ऐसे में करण ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया और फिर उसे उससे पता चला कि दोनों कहां छिपे हुए हैं. '' 


पुलिस ने कहा, 'करण वहां पहुंचा और अपनी बहन के सिर में गोली मारी. उसने बाद में शिकायतकर्ता के भाई की गला घोंटकर मार डाला तथा शव को जला दिया. '' 


पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ हत्या, अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.


इनपुट: भाषा