क्या आप इस तस्वीर में अरविंद केजरीवाल को पहचान सकते हैं, नहीं... तो यहां है जवाब
इस फोटो में केजरीवाल को आसानी से ढूंढ पाना लगभग नामुमकिन सा ही है, लेकिन खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बता दिया कि इस फोटो में वह कहां हैं.
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की होली पर एक पुरानी फोटो अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस फोटो को देख सब हैरत में पड़ गए. दरअसल, यह फोटो उस वक्त की है, जब अरविंद केजरीवाल आईआईटी में पढ़ा करते थे और कम उम्र के थे. इस फोटो में केजरीवाल को आसानी से ढूंढ पाना लगभग नामुमकिन सा ही है, लेकिन खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बता दिया कि इस फोटो में वह कहां हैं.
ट्विटर पर पोस्ट की गई इस फोटो को देख अरविंद केजरीवाल काफी खुश हुए और उन्होंने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, 'हाहाहा, जब हम आईआईटी में थे तब की होली...' दरअसल, यह फोटो उस समय की है जब केजरीवाल आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई कर रहे थे.
इस पुरानी फोटो में होली खेलने वाले लड़कों का एक समूह दिख रहा है, जिसमें सभी रंगों से सराबोर हंसते हुए चलते दिख रहे हैं.
राजीव सराफ द्वारा ट्विटर पर डाली गई इस फोटो के बाद पूछा गया कि प्यारा चित्र! इनमें से आप कौन हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल? तो इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने लिखा, ब्राउन रंग की ट्राउजर पहले सामने वाला शख्स...