दिल्ली: जाम की वजह से दिल्ली से नोएडा आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के सराय काले खां से नोएडा फिल्म सिटी तक भीषण जाम लगा हुआ है. 15 मिनट के रास्ते को 2 घंटे में लोग पूरा कर पा रहे हैं. जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भीषण ठंड की वजह से लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में जनता को अक्सर जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ता है. वहां दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्तों का भी यही हाल है. अगर आप ऑफिस टाइम पर पहुंचना चाहते हैं तो समय से आधे घंटे पहले निकलना पड़ता है क्योंकि रास्ते में जाम मिलना तय है. 


दिल्ली से एक्सप्रेसवे के जरिए नोएडा आने के लिए भी अब कई बार मशक्कत करनी पड़ती है क्योंकि उस पर भी काफी जाम रहता है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी अब अपने गंतव्य स्थल पर समय से पहुंचने की गारंटी नहीं है क्योंकि जाम वहां भी मिल ही जाता है. 


गाड़ियों की लंबी कतारों के बीच अपने-अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए इंतजार करना जनता की मजबूरी बनता जा रहा है.