नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित, दैनिक यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड में पुल बंगश तथा मिठाई पुल पर मरम्मत का काम किया जाना है. इस काम के चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. यहां पर 03-03 घंटे के 06 ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने हैं.
नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड में पुल बंगश तथा मिठाई पुल पर मरम्मत का काम किया जाना है. इस काम के चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. यहां पर 03-03 घंटे के 06 ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने हैं. इस काम के चलते कई ईएमयू व पैसेंजर रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी जिससे दैनिक यात्रियों की मुश्किल बढ़ेगी.
ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
इस मरम्मत के काम के चलते रेलवे ने पानीपत से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन को 15 से 20 सितम्बर तक रद्द रखने का निर्णय लिया है. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन केा 21 सितम्बर तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से फारुखनगर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 17 व 19 सितम्बर को रद्द रहेगी.
ये रेलगाड़ियां आंशिक तौर पर रहेंगी प्रभावित
खुर्जा से शकूरबस्ती के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेून 20 सितम्बर तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही अपनी सेवा समाप्त कर देगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शकूरबस्ती तक इस गाड़ी की सेवाओं को रद्द किया गया है. वहीं शकूरबस्ती से गाजियाबाद के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन इस दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही अपनी सेवा प्रारंभ करेगी. वहीं 15, 17, 19 व 20 सितम्बर को पलवल से शकूरबस्ती के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टशन पर ही अपनी सेवा समाप्त करेगी.
ये भी पढ़ें : रेलवे यात्री ध्यान दें, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब मिलेंगी ये 'खास सुविधाएं'
इन गाड़ियों को रोक कर चलाया जाएगा
ट्रैफिक ब्लॉक के चलते हरिद्वार से उदयपुर सिटि के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 35 मिनट से लेकर 60 मिनट तक मार्ग में रोककर चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं इंदौर से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को मार्ग में 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा.