फरीदाबाद: राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को पास करवाने के बदले में यौन शोषण किये जाने के मामले में एसोसिएट प्रोफेसर सहित तीनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिये डीजीपी मनोज यादव ने मंगलवार को फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिये हैं. पुलिस आयुक्त संजय कुमार के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


क्राइम ब्रांच ओर साइबर सेल और महिला थाने की टीमें तीनों आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. कॉलेज की छात्राओं ने 16 मई 2019 को शिकायत दी थी जिसपर महिला थाना सेक्टर-16 में मुकदमा दर्ज किया गया था. अगले दिन छात्रा ने कानूनी सलाहकार और महिला आयोग की उपस्थिति में पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाये थे.


छात्रा ने 18 मई को जज के समक्ष बयान दर्ज करवाये थे. मामले के तीनों आरोपी फरार हैं.  आरोपियों के सभावित ठिकानों, फरीदाबाद के अलावा, भिवानी, करनाल, दिल्ली व चंडीगढ़ में दबिश दी जा रही है.