नई दिल्ली : रेलवे के उपक्रम रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने रक्षाबंधन के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है. आईआरसीटीसी लोगों को इस बार श्रीलंका में रक्षाबंधन मनाने का ऑफर दे रहा है. इस टूर पैकेज के तहत श्रीलंका में मौजूद ऐसे टूरिस्ट प्लेस जिनका रामायण में जिक्र है, वहां घुमाया जाएगा. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कराने वाले लोगों को 25 अगस्त को दिल्ली हवाईअड्डे से ले जाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पैकेज में ये हैं खूबियां
रक्षाबंधन पर घोषित इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को श्रीलंका में 05 रातें और 06 दिन का पैकेज मिलेगा. इस दौरान यात्रियों को नेगोंबो बीच, मनावरी मंदिर,मुन्नेश्वर शिव मंदिर,पिन्नावाला हाथी अनाथालय, नुवरा एलीया हिल स्टेशन,ग्रेगरी झील, अशोक वाटिका, सीता माता मंदिर, रामबोडा झरना, पवित्र टूथ अवशेष का मंदिर,कैंडी शहर,चाय बागान और चाय बनाने की फैक्ट्री, मसालों के बाग, भक्त हनुमान मंदिर, कोलम्बों शहर का टूर, अंजनेर मंदिर और विभिषण मंदिर भी घुमाया जाएगा.


ये भी पढ़ें : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाएंगी ये 06 सुविधाएं


ये है टूर पैकेज का शुल्क
आईआरसीटीसी के इस रक्षाबंधन के टूर पैकेज के लिए एक यात्री से 48500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. इस शुल्क में यात्रियों का हवाई यात्रा का किराया, थ्री स्टार होटल में रुकना, एसी बसों से सड़क की यात्रा, विभिन्न संरक्षित इमारतों के टिकट का शुल्क, खाना-पीना आदि शामिल हैं. 70 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के लिए इंश्योरेंस का भी प्रावधान किया गया है. इस टूर पैकेज में एक ग्रुप में कुल 36 लोगों को ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज की बुकिंग पूरे देश में शुरू की जा चुकी है. इस टूर के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइटgo से ऑनलाइन भी की जा सकती है.


ये भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब वेटिंग लिस्ट से मिलेगा छुटकारा, रेलवे ने उठाया ये कदम


पैकेज की अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
वहीं इस टूर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 16 पर बने आईआरसीटीसी के फैसिलिटेशन सेंटर या कनार्ट प्लेस स्थित पुंज हाउस में संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा इन नम्बरों पर 9717645650 / 9717641764 / 9717640636 सुबह 08 बजे से रात 08 बजे के बीच टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.