नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में भारी जीत दर्ज कराने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. केजरीवाल रविवार सुबह 12:15 बजे अपने कैबिनेट के साथ तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. इस दौरान दिल्ली की कुछ सड़कें बंद रहेंगी. अगर आप रविवार को कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ये एडवायजरी जरूर पढ़ लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. कल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कमर्शियल गाड़ियों/बसों के लिए दिल्ली की ये सड़कें बंद रहेंगी. 


इन सड़कों पर कमर्शियल गाड़ियों/बसों की आवाजाई बंद रहेगी
- राजघाट चौक, दिल्ली गेट से गुरुनानक देव चौक वाया JLN मार्ग
- छत्ता रेल से दिल्ली गेट चौक वाया नेताजी सुभाष मार्ग
- पहाड़गंज चौक से अजमेरी गेट वाया DBG मार्ग
- राम चरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट वाया BSZ मार्ग
- DDU मिंटो रोड से कमला मार्केट चौक वाया विवेकानंद मार्ग
- बाराखंबा टॉलस्टोय से रंजीत सिंह फ्लायओवर


इसके अलावा पार्किंग के लिए भी खास व्यवस्थाएं की गई हैं. 




गौरतलब है कि दिल्ली के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते सरकार में रहे सभी कैबिनेट मंत्रियों को मंत्रिमंडल में बनाए रखेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता ने कहा कि सभी कैबिनेट मंत्री केजरीवाल के साथ 16 फरवरी को शपथ लेंगे.