नई दिल्‍ली : दिल्‍ली के रामलीला मैदान में शुक्रवार को शुरू हुए बीजेपी के राष्‍ट्रीय अधिवेशन का आज (शनिवार) अंतिम दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 'कभी दो कमरों से चलने वाली पार्टी, दो सांसदों वाली पार्टी आज इस विशाल स्वरूप में अपना राष्ट्रीय अधिवेश कर रही है जो अपने आप में अद्भुत और अविस्मरणीय है.' पीएम मोदी ने कहा 'सारे विरोधी मजबूर सरकार बनाने में जुटे हैं. लेकिन देश मजबूत सरकार चाहता है.' संबोधन के आखिरी में पीएम मोदी ने वंदे मातरम का नारा लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'देश तय करे कैसा प्रधानसेवक चाहिए'
पीएम मोदी ने कहा 'क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो आपके घर का पैसा चोरी करके अपने परिवार में बांटे? क्या आप चाहते हैं कि वो पड़ोसियों को आपके घर के अंदर की बात बताए? जैसे आप अपने घर का सेवक तय करते हैं वैसे ही तय कीजिए की देश को कैसा प्रधानसेवक चाहिए. ये लड़ाई सल्‍तनत और संविधान में भरोसा रखने वालों की है. देश तय करे कैसा प्रधानसेवक चाहिए.'


राम मंदिर पर कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस कोर्ट में रोड़े अटका रही है. कांग्रेस कोर्ट में अपने वकीलों के जरिये रुकावट डाल रही है. कांग्रेस का ये रवैया न हमें भूलना है और न भूलने देना है. कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या मामले का हल आए. कांग्रेस का ये रवैया किसी को भूलना नहीं चाहिए.


नेशनल हेराल्‍ड केस पर कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने कहा 'कांग्रेस और उसका नामदार परिवार सिस्टम को कैसे तोड़ता है उसका ये उदाहरण है कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेता जमानत पर बाहर हैं. इस केस से पता चलता है कि कांग्रेस के नेता जनता का जमीन व धन भी हड़प लेते हैं.'


बिचौलिए मिशेल का जिक्र
पीएम मोदी ने अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाले मामले में दुबई से प्रत्‍यर्पित करके भारत लाए गए क्रिश्चियन मिशेल का जिक्र करते हुए कहा कि विदेशी बिचौलिये को पकड़कर भारत लाया गया है. पहले की सरकार में बिचौलियों को हवाई जहाजों से देश के बाहर ले जाया जाता था. उन्‍होंने कहा कि ये चौकीदार रुकने वाला नहीं है, चौकीदार एक को भी छोड़ने वाला नहीं है.


पीएम मोदी ने कहा '2014 से पहले देश उस स्थिति में था जब बैंकों में अपना पैसे जमा करने वालों की कोई कद्र नहीं थी. जिनके पास जनता के पैसे की रक्षा की जिम्मेदारी थी, वो ही जनता का पैसा लुटा रहे थे, कांग्रेस की सरकार में जनता का पैसा घोटालेबाजों को लोन के रूप में दिया जा रहा था.


फोटो BJP

'सब दल सिर्फ 1 व्यक्ति को हराने के लिए एकजुट हो रहे'
पीएम मोदी ने कहा कि जो राजनीतिक दल एक जमाने में कांग्रेस के तौर तरीकों को सही नहीं मानते थे वो आज एकजुट हो रहे हैं. जब कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जमानत पर हैं, तब ये दल कांग्रेस के सामने सरेंडर कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा 'राजनीति विचारों पर की जाती है. गठबंधन विजन पर बनते हैं. लेकिन ये पहला अवसर है जब ये सब राजनीति दल सिर्फ एक व्यक्ति को हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं.


'कांग्रेस प्रोसेस वाली लोन व्यवस्था पर लगाम लगाई'
पीएम मोदी ने कहा 'देश के बैंक कांग्रेस की तिजोरी थे. कांग्रेस के समय लोन लेने के दो तरीके थे. एक था कॉमन प्रोसेस और दूसरा कांग्रेस प्रोसेस. कॉमन प्रोसेस में आप बैंक से लोन मांगते थे और कांग्रेस प्रोसेस में बैंकों को कांग्रेस के घोटालेबाज मित्रों को लोन देने के लिए मजबूर किया जाता था.' उन्‍होंने कहा 'आजादी से लेकर 2008 तक 60 सालों में बैंकों ने मात्र 18 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया था. लेकिन 2008 से 2014 तक ये आंकड़ा बढ़कर 52 लाख करोड़ हो गया यानी कांग्रेस के आखरी 6 साल में 34 लाख करोड़ के लोन दिए गए.'


पीएम मोदी ने कहा कि हमने कांग्रेस प्रोसेस वाली लोन व्यवस्था पर लगाम लगाई है. इसका परिणाम है कि जहां पहले बैंकों का पैसा जा रहा था, वहीं अब बैंकों का पैसा वापस आ रहा है. 


बीजेपी पर लोगों का भरोसा : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा 'स्वतंत्रता के बाद अगर सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बनते तो देश की तस्वीर कुछ और ही होती, वैसे ही 2000 के चुनाव के बाद अगर अटल जी प्रधानमंत्री बने रहते तो आज भारत कहीं और होता.' उन्‍होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में बीजेपी के नेतृत्व में जिस तरह हमारी सरकारें चली हैं, उससे जनमानस में यह भाव स्थापित हुआ है कि देश को ऊंचाई पर अगर कोई दल ले जा सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है. कुछ लोग आरक्षण की आड़ में साजिश रचते हैं. भ्रम फैलाते हैं. ऐसे लोगों को नाकाम करते हुए चलना है.


किसानों के लिए बहुत कुछ करना है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा 'यूपीए सरकार ने अपने आखिरी पांच साल में किसानों से 7 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन की खरीद की. हमने बीते साढ़े चार साल में 95 लाख मीट्रिक टन उपज किसान से खरीदी. अब भी हम किसानों के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा 'पहले दाल की कीमतों को लेकर कितना हल्ला मचाया जाता था. अब कितने दिन हो गए कि टीवी पर दाल की कीमतों पर ब्रेकिंग न्यूज नहीं आई. यह संभव हुआ क्योंकि हमारी सरकार ने नई नीतियां बनाई हैं.'


उन्‍होंने कहा कि कोशिशों में हमने कोई कमी नहीं छोड़ी है और ये आगे भी जारी रहेगी. साल 2022 तक किसान अपनी आय दोगुनी करने के साधन जुटा सके इसके लिए हम दिन रात जुटे हुए हैं.


किसानों की बेहतरी के काम किए : पीएम
पीएम मोदी ने किसानों की बेहतरी की बात भी की. उन्‍होंने कहा 'जब हम किसानों की समस्या के समाधान की बात करते हैं तो पहले की सच्चाइयों को स्वीकार करना जरूरी है. पहले जिनके पास किसानों की समस्याओं का हल निकालने का जिम्मा था, उन्होंने शॉर्टकट निकाले, उन्होंने किसानों को सिर्फ मतदाता बना रखा.' उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को न सिर्फ लागू किया बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि किसानों को एमएसपी का डेढ़ गुना दाम मिले.'


फोटो ANI

'सबका साथ-सबका विकास'
पीएम मोदी ने कहा 'बीजेपी सरकार के कार्यकाल ने ये साबित किया है कि देश सामान्य नागरिक के हित में बदल सकता है. बीजेपी सरकार का मूलमंत्र है सबका साथ-सबका विकास और एक भारत-श्रेष्ठ भारत. जब हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की बात करते हैं तो उनमें क्षेत्रीय अस्मिताओं और आकांक्षाओं के लिए पूरा स्थान है.'


सरकार पर भ्रष्‍टाचार का एक भी आरोप नहीं : पीएम
पीएम मोदी ने कहा 'देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है. हम इस बात पर गर्व कर सकते हैं. हमसे पहले की सरकार का जो कार्यकाल था, उसने देश को बहुत अंधेरे में धकेल दिया था. अगर मैं कहूं कि भारत ने 2004 से 2014 के महत्वपूर्ण 10 साल, घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में गंवा दिए, तो गलत नहीं होगा. 21वीं सदी की शुरुआत में ये 10 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण थे.'


पीएम मोदी ने कहा कि एक भी दाग हमारी सरकार पर नहीं है. बीजेपी सरकार ही देश को नई ऊंचाई पर ले जा सकती है. कार्यकर्ताओं के उत्‍साह से ही बीजेपी नई ऊंचाई पर पहुंची है. 


अधिवेशन में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता. फोटो BJP

10 फीसदी आरक्षण का जिक्र किया
पीएम ने कहा 'पहले से जिनको आरक्षण की सुविधा मिल रही थी उनके हक को छेड़े बिना, छीने बिना बीजेपी सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण का प्रावधान किया गया है.' उन्‍होंने कहा कि आज के युवा को पता है कि उसकी आवाज की सुनी जा रही है. वह जानता है कि उसके देश की शान मजबूत हो रही है. वह जानता है कि देश की आर्थिक और सामरिक हैसियत मजबूत हो रही है.


शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
दूसरे दिन की शुरुआत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व ने स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजति अर्पित करने के साथ की. इस दौरान अमित शाह ने कहा 'परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण जैसे तीनों नासूर भारतीय राजनीति में कांग्रेस का योगदान हैं. 2014 के बाद से मोदी जी के नेतृत्व में हम देश को इन तीनों नासूरों से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़े हैं.'  बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा 'भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक-एक वोटर के साथ मिलकर जनसंपर्क का कार्य करना है. 2019 का चुनाव देश की सुरक्षा, देश के विकास और देश के गौरव का चुनाव है.'


रविशंकर और गडकरी ने भी किया वार
वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा 'देश को तय करने का समय आ गया है कि देश को मजबूर सरकार चाहिए या मजबूत सरकार चाहिए.' उन्‍होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में समावेशी विकास हुआ है. दशकों तक देश में शासन करने के बाद कांग्रेस पार्टी आज देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है.


इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजनीतिक प्रस्‍ताव पेश किया. गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा 'पिछली सरकार फैसले लेने में सक्षम नहीं थी. भ्रष्‍टाचार पिछली सरकार की विशेषता थी. लेकिन हमारी सरकार आने के बाद मोदी जी ने बेहतर शासन, बिजनेस में सुगमता और विकास दिया.' नितिन गडकरी ने यूपी में लोकसभा चुनावों के लिए हुए सपा और बसपा के गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्‍होंने कहा 'यूपी में अवसरवाद और विरोधाभास का गठबंधन हुआ है. पीएम के खिलाफ नफरत गठबंधन का आधार है.'


दूसरे दिन की शुरुआत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व ने स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजति अर्पित करने के साथ की. फोटो ANI

शुक्रवार को पहले दिन अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस पर रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया था कि बीजेपी संविधान के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रयास कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस की जल्द से जल्द सुनवाई हो. लेकिन कांग्रेस इसमें भी रोड़े अटकाने का काम कर रही है.’’