CAA Protest LIVE: जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक विरोध मार्च जारी, शास्त्री पार्क में भी प्रदर्शन

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 20 Dec 2019-4:22 pm,

हालांकि पुलिस ने साफ कर दिया है कि पुरानी दिल्ली और जामा मस्जिद के आसपास धारा 144 लागू नहीं की गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को जामा मस्जिद और जाफराबाद में प्रदर्शन हुआ. इसके अलावा हैदराबाद और मुंबई में प्रदर्शन हुआ. 


गुरुवार को दिल्ली में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बाद दिल्ली पुलिस शुक्रवार को पूरी सतर्कता बरत रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है हालांकि पुलिस ने साथ कर दिया है कि पुरानी दिल्ली और जामा मस्जिद के आसपास धारा 144 लागू नहीं की गई है. 


उत्तर पूर्वी दिल्ली में पुलिस पांच ड्रोन कैमरों की मदद से भी इलाके पर नजर रख रही है. यहां पुलिस इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी नजर रखी जा रही है. 

नवीनतम अद्यतन

  • उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बुलंदशर में सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन

  • दिल्ली मेट्रो के जामिया मिलिया इस्लामिया स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है. 

  • दिल्ली मेट्रो के जाफराबाद, मौजपुर बाबरपुर स्टेशन, दिल्ली गेट बंद कर दिए गए हैं. 

     

  • दिल्ली के शास्त्री पार्क में लोग सीएए के विरोध में सड़क पर उतरे. 

  • CAA Protest LIVE: कड़ी सुरक्षा और ड्रोन कैमरों की निगरानी के बीच जंतर-मंतर तक लोगों का विरोध मार्च

    जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक बढ़ते विरोध मार्च को पुलिस ने दिल्ली गेट पर रोक दिया है. 

     

  • दिल्ली: जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक बढ़ते विरोध मार्च को पुलिस ने दिल्ली गेट पर रोका

  • महाराष्ट्र: मुंबई की हरी मस्जिद के बाहर CAA के खिलाफ प्रदर्शन. 

  • हैदराबाद: चारमीनार के पास लोगों ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया. 

  • दिल्ली पुलिस के PRO एमएस रंधावा भी जामा मस्जिद पर मौजूद हैं और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं. वह लोगों से शांतिपूर्ण तौर पर विरोध करने को कह रहे हैं. 

  • दिल्ली की जामा मस्जिद पर लोगों का सीएए के विरोध में प्रदर्शन. प्रदर्शन में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर भी मौजूद. 

  • दिल्ली मेट्रो ने चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद स्टेशनों के गेट बंद कर दिए हैं. इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेंगीं. 

     

  • दिल्ली पुलिस ने दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता को हिरासत में लिया. ये सभी गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. 

  • दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एम एस रंधावा ने कहा कि पुरानी दिल्ली जामा मस्जिद में धारा 144 लागू नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखने में पुलिस को लोगों का सहयोग मिल रहा है. 

  • सीलमपुर इलाके में फ्लैग मार्च करती दिल्ली पुलिस, आरपी मीना एडिशनल डीएसी, उत्तर पूर्वी दिल्ली और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद.  

  • उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त. ज्वाइंट सीपी ने कहा, हमने उत्तर पूर्वी जिले में सीआरपीएफ और आरएएफ की 10 कंपनियां तैनात की हैं.  हमने स्थानीय लोगों के साथ कई मुलाकातें की हैं. 

     

  • उत्तर पूर्वी दिल्ली में पुलिस ड्रोन कैमरों से नजर रख रही है. 14 में 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link