नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को जामा मस्जिद और जाफराबाद में प्रदर्शन हुआ. इसके अलावा हैदराबाद और मुंबई में प्रदर्शन हुआ.
गुरुवार को दिल्ली में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बाद दिल्ली पुलिस शुक्रवार को पूरी सतर्कता बरत रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है हालांकि पुलिस ने साथ कर दिया है कि पुरानी दिल्ली और जामा मस्जिद के आसपास धारा 144 लागू नहीं की गई है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में पुलिस पांच ड्रोन कैमरों की मदद से भी इलाके पर नजर रख रही है. यहां पुलिस इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी नजर रखी जा रही है.
20 दिसम्बर 2019, 16:10 बजे
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बुलंदशर में सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन
20 दिसम्बर 2019, 15:34 बजे
दिल्ली मेट्रो के जामिया मिलिया इस्लामिया स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है.
20 दिसम्बर 2019, 15:29 बजे
दिल्ली मेट्रो के जाफराबाद, मौजपुर बाबरपुर स्टेशन, दिल्ली गेट बंद कर दिए गए हैं.
Security Update
Entry & exit gates of Jaffrabad and Maujpur-Babarpur are closed. Trains will not be halting at these stations.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 20, 2019
20 दिसम्बर 2019, 15:09 बजे
दिल्ली के शास्त्री पार्क में लोग सीएए के विरोध में सड़क पर उतरे.
20 दिसम्बर 2019, 15:04 बजे
CAA Protest LIVE: कड़ी सुरक्षा और ड्रोन कैमरों की निगरानी के बीच जंतर-मंतर तक लोगों का विरोध मार्च
जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक बढ़ते विरोध मार्च को पुलिस ने दिल्ली गेट पर रोक दिया है.
20 दिसम्बर 2019, 14:40 बजे
दिल्ली: जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक बढ़ते विरोध मार्च को पुलिस ने दिल्ली गेट पर रोका
20 दिसम्बर 2019, 14:38 बजे
महाराष्ट्र: मुंबई की हरी मस्जिद के बाहर CAA के खिलाफ प्रदर्शन.
Maharashtra: Protest outside Hari Masjid in Mumbai, against #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens (NRC). pic.twitter.com/n7pq3RmRFE
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 दिसम्बर 2019, 13:47 बजे
हैदराबाद: चारमीनार के पास लोगों ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया.
Hyderabad: People hold protest near Charminar against Citizenship Amendment Act. #Telangana pic.twitter.com/pho9sYZiE1
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 दिसम्बर 2019, 13:42 बजे
दिल्ली पुलिस के PRO एमएस रंधावा भी जामा मस्जिद पर मौजूद हैं और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं. वह लोगों से शांतिपूर्ण तौर पर विरोध करने को कह रहे हैं.
Delhi Police PRO, MS Randhawa also present at the spot to control and monitor the situation; asks people gathered at Jama Masjid, to peacefully disperse. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/DoRMMHsa5n
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 दिसम्बर 2019, 13:24 बजे
दिल्ली की जामा मस्जिद पर लोगों का सीएए के विरोध में प्रदर्शन. प्रदर्शन में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर भी मौजूद.
#WATCH Delhi: Protest at Jama Masjid against #CitizenshipAmendmentAct Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad also present. Azad had been earlier denied permission for a protest march from Jama Masjid to Jantar Mantar pic.twitter.com/uXK1tvO4CT
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 दिसम्बर 2019, 13:15 बजे
दिल्ली मेट्रो ने चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद स्टेशनों के गेट बंद कर दिए हैं. इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेंगीं.
Security Update
Entry & exit gates of Chawri Bazar, Lal Quila and Jama Masjid are closed. Trains will not be halting at this station.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 20, 2019
20 दिसम्बर 2019, 13:14 बजे
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता को हिरासत में लिया. ये सभी गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं.
Delhi: Police detain Delhi Mahila Congress President Sharmistha Mukherjee & other Congress workers who were protesting against #CitizenshipAct near the residence of Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/Qt4Ndatp7u
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 दिसम्बर 2019, 13:12 बजे
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एम एस रंधावा ने कहा कि पुरानी दिल्ली जामा मस्जिद में धारा 144 लागू नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखने में पुलिस को लोगों का सहयोग मिल रहा है.
Delhi Police PRO, MS Randhawa: Section 144 is not imposed in walled city Jama Masjid. People here are cooperating and want peace, Delhi police is also working for the same. #CitizenshipAct https://t.co/e6ysja7J1w pic.twitter.com/iGMExLbEgl
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 दिसम्बर 2019, 13:11 बजे
सीलमपुर इलाके में फ्लैग मार्च करती दिल्ली पुलिस, आरपी मीना एडिशनल डीएसी, उत्तर पूर्वी दिल्ली और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद.
Delhi: Police is conducting flag march in Seelampur area. RP Meena Additional DCP North East Delhi and other senior officers also present. #CitizenshipAct pic.twitter.com/ksvW4odqCw
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 दिसम्बर 2019, 13:08 बजे
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त. ज्वाइंट सीपी ने कहा, हमने उत्तर पूर्वी जिले में सीआरपीएफ और आरएएफ की 10 कंपनियां तैनात की हैं. हमने स्थानीय लोगों के साथ कई मुलाकातें की हैं.
Security tightened in North East Delhi; Joint CP Alok Kumar says,"Sufficient force has been deployed including 10 companies of CRPF&RAF in North east district. We've held many rounds of meeting with locals & deployed drones, anti-riot gear to deal with any kind of situation" #CAA pic.twitter.com/nfHyXGwXFB
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 दिसम्बर 2019, 13:04 बजे
उत्तर पूर्वी दिल्ली में पुलिस ड्रोन कैमरों से नजर रख रही है. 14 में 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू है.
Delhi Police: The Police is keeping an eye through five drone cameras in North East Delhi. Section 144 has been imposed in 12 out of 14 stations of North East Delhi. Police is conducting flag march and keeping a close watch on social media accounts. #CitizenshipAct pic.twitter.com/9aH7TrzonP
— ANI (@ANI) December 20, 2019