हालांकि पुलिस ने साफ कर दिया है कि पुरानी दिल्ली और जामा मस्जिद के आसपास धारा 144 लागू नहीं की गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को जामा मस्जिद और जाफराबाद में प्रदर्शन हुआ. इसके अलावा हैदराबाद और मुंबई में प्रदर्शन हुआ.
गुरुवार को दिल्ली में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बाद दिल्ली पुलिस शुक्रवार को पूरी सतर्कता बरत रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है हालांकि पुलिस ने साथ कर दिया है कि पुरानी दिल्ली और जामा मस्जिद के आसपास धारा 144 लागू नहीं की गई है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में पुलिस पांच ड्रोन कैमरों की मदद से भी इलाके पर नजर रख रही है. यहां पुलिस इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी नजर रखी जा रही है.