नई दिल्ली: लक्ष्मी नगर  (Lakshmi Nagar) स्टेशन पर तकनीकी कारणों के चलते आधे घंटे से मेट्रो (Metro) रुकी रही. मेट्रो के रुकने की वजह से ब्लू लाइन (Blue Line) पर मेट्रो की आवाजाही बाधित हुई . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेट्रो के रुक जाने की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग स्टेशनों पर खड़े हैं और मेट्रो नहीं आ रही है. बता दें सोमवार को दिल्ली मेट्रो में और दिनों से ज्यादा लोगों के सफर करने की उम्मीद है.



दिल्ली में सोमवार से ऑड-ईवन (odd-even) नियम लागू हुआ है.  इस नियम के तहत ऑड तारीख को ऑड नंबर की कार और ईवन तारीख को ईवन नंबर की कार चलेगी. ऑड ईवन नियम के दौरान लोग अपने वाहन छोड़ आने जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. 


इससे पहले 2 नवंबर को भी ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो सेवा बाधित हुई थी. इंद्रप्रस्थ से प्रगति मैदान के बीच ट्रैक मेनटेनेंस के काम के चलते ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी.