गौशाला में एक साथ 19 पशुओं की मृत्यु, मौत के कारणों पर रहस्य कायम
गौशाला के मैनेजर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि जिन 19 पशुओं की मौत हुई है उनमें दो गाय, 11 सांड और छह बछड़े शामिल हैं.
चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) में सकेतड़ी स्थित श्री कृष्ण गौशाला (Cowshed) में रविवार को एक साथ 19 पशुओं की रहस्मयी परिस्थितियों में मौत हो गई. हालांकि प्राथमिक तौर पर हुई जांच में पशुओं की मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. लेकिन इसकी असल वजह पता करने के लिए एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट जांच में जुट गया है.
गौशाला के मैनेजर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि जिन 19 पशुओं की मौत हुई है उनमें दो गाय, 11 सांड और छह बछड़े शामिल हैं. हालांकि फूड प्वाइजनिंग से मौत की अटकलों के बीच एनिमल हस्बैंड्री विभाग ने अपनी जांच शुरू कर दी है. इस मामले में जल्द ही पर विभाग अधिकारी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. जिससे ये पता चल सकेगा कि आखिर इतनी संख्या में एक साथ हुई पशुओं की मौत की असल वजह क्या है. क्या ये वास्तव में फूड प्वाइजनिंग है या कुछ और?
ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में मंदिर पर गरमाई राजनीति, BJP के आंदोलन पर शिवसेना ने साधा निशाना