नई दिल्‍ली: जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद से जुड़े देशद्रोह के मामले में दिल्ली सरकार के लिए गाइडलाइन जारी करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है. यह याचिका बीजेपी नेता नंद किशोर गर्ग ने दायर की है. याचिका में हाइकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली हाई कोर्ट ने गर्ग की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि इस मामले में पहले से ही गाइडलाइन है, ऐसे में नई गाइडलाइन जारी करने की कोई जरूरत नहीं है. हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि हमें कोई कारण नजर नहीं आता कि इस मामले में हाई पावर कमेटी का गठन किया जाए.


कोर्ट ने कहा था कि जहां तक जेएनयू में देशद्रोह से जुड़े नारे लगाने से जुड़े मामले में मुकदमा चलाने के लिए सैंक्शन देने का सवाल है, सरकार खुद ही नियम कानून के हिसाब से काम करने में समर्थ है.