नई दिल्ली : दिल्ली से लखनऊ की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अब कनफर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच चलने वाली डबलडेकर ट्रेन के सेवा दिनों में रेलवे ने वृद्धि करने की घोषणा की है. इससे नई दिल्ली रेलवे से लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले लगभग 1000 से अधिक लोगों को कनफर्म सीट मिल सकेगी. पहले यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ दो दिन, शुक्रवार व रविवार को चलती थी. तीन जुलाई से इस ट्रेन को शुक्रवार व रविवार के अलावा गुरुवार व मंगलवार को भी चलाने की घोषणा की गई है. इस ट्रेन के सेवा दिनों में वृद्धि के चलते आनंद विहार - लालकुआं एक्सप्रेस इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन समय में बदलाव किया गया है. यह गाड़ी पहले आनंद विहार रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.05 बजे चलती थी. इसकी जगह पर अब इस ट्रेन को दोपहर 2.15 बजे चलाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आलम नगर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी लखनऊ मेल 
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली लखनऊ मेल ट्रेन को 02 जुलाई से आलम नगर रेलवे स्टेशन पर भी रोकने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन को प्रायोगिक तौर पर अगले छह महीनों तक इस स्टेशन पर रोका जाएगा. नई दल्ली रेलवे स्टेशन से चलने पर ये ट्रेन अगले दिन सुबह 6.25 बजे आलमनगर स्टेशन पर पहुंचेगी. इस स्टेशन पर एक मिनट रुकने के बाद ये ट्रेन यहां से 6.26 बजे यहां से चल देगी. 
लखनऊ के लिए विशेष ट्रेन की सेवा बढ़ी 
आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन की सेवाओं को 01 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह ट्रेन 03 जुलाई से आनंद विहार रेलवे स्टेशन से हर मंगलवर व गुरुवार को व लखनऊ रेलवे स्टेशन से हर बुधवार व शुक्रवार को रवाना होगी. 


ये भी पढ़ें : कन्फर्म नहीं हुआ टिकट तो भी करें ट्रेन सफर, रेलवे की इस स्कीम का उठाएं फायदा



काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रहेगी रद्दे 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ होते हुए वाराणसी तक जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को 03 जुलाई को रद्द करने का निणर्य लिया गया है. यह गाड़ी 02 जुलाई को वाराणसी से रद्द रहेगी. जिन यात्रियों ने इस ट्रेन में आरक्षण कराया है वे टिकट रद्द करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. 



इन विशेष ट्रेनों की भी सेवाएं बढ़ीं 
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने दो और विशेष ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से श्रीमाता वैष्णों देवी रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली विशेष साप्ताहिक ट्रेन की सेवाओं को 02 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह गाड़ी हर आनंद विहार रेलवे स्टेशन से हर मंगवार व शुक्रवार को रवाना होगी वहीं श्री माता वैष्णों देवी कटरा रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन हर सोमवार व गुरुवार को चलेगी. इसी तरह यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे वे सहारनपुर से अम्बाला के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन की सेवाओं को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है.