नई दिल्ली : दिल्‍ली-एनसीआर में रविवार सुबह बादल छाए रहे और जमकर बारिश हुई. वहीं दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में 9.6 मिलीमीटर जबकि पालम वेधशाला में 7.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. लोधी रोड़ वेधशाला में 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



उन्होंने बताया, ‘‘न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान है.’’मौसम विभाग ने बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.



अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.’’शनिवार को अधिकतम तापतान 19.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.