गुड़गांव- फरीदाबाद में 1 जुलाई से फिर खुलेंगे शॉपिंग मॉल, इन बातों का रखना होगा ध्यान
गुरुग्राम जिला प्रशासन कुछ प्रतिबंधों के साथ मॉल को फिर से खोलने के राज्य सरकार के फैसले को लागू करेगा
गुरुग्राम: कोरोना (Coronavirus) से बचाव के मद्देनजर जारी बंदिशों में छूट देते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने एक जुलाई से गुरुग्राम (Gurgaon) और फरीदाबाद (Faridabad) में शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) खोलने की अनुमति दे दी है. गुरुग्राम जिला प्रशासन कुछ प्रतिबंधों के साथ मॉल को फिर से खोलने के राज्य सरकार के फैसले को लागू करेगा, जबकि फरीदाबाद प्रशासन सोमवार को एक बैठक में इस मामले पर अंतिम फैसला लेगा.
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुग्राम और फरीदाबाद के जिला प्रशासनों को मॉल फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. हरियाणा सरकार पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर, राज्य भर में 7 जून से मॉल को फिर से खोलने की अनुमति दे चुकी है. बता दें कि दिल्ली से सटे इन जिलों में कोविड-19 के मामले अधिक हैं.
ये भी देखें-
शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य के कुल 13,427 कोविड-19 मामलों में से 5,070 मामले गुरुग्राम में हैं, जबकि फरीदाबाद में 3,325 मामले हैं. राज्य में संक्रमण के कारण हुई 218 मौतों में से 83 गुरुग्राम में और 71 फरीदाबाद में हुई हैं. फरीदाबाद के जिला आयुक्त यशपाल यादव ने हालांकि कहा कि जिला प्रशासन इस मामले पर अंतिम निर्णय सोमवार को होने वाली बैठक में लेगा.