देश में शिक्षा सुधार के लिए वर्ल्ड बैंक ने खोला अपना खजाना, इतने करोड़ रुपये की देगा मदद
Advertisement
trendingNow1702993

देश में शिक्षा सुधार के लिए वर्ल्ड बैंक ने खोला अपना खजाना, इतने करोड़ रुपये की देगा मदद

विश्व बैंक के निदेशक मंडल ने 24 जून 2020 को ऋण को मंजूरी दे दी है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: विश्व बैंक (World Bank) ने रविवार को कहा कि उसके कार्यकारी निदेशक मंडल ने छह भारतीय राज्यों में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और संचालन में सुधार के लिये 50 करोड़ डॉलर (लगभग 3,700 करोड़ रुपये) के ऋण स्वीकृत किये हैं. जिसकी मंजूरी निदेशक मंडल ने 24 जून 2020 को दी है.

  1. वर्ल्ड बैंक ने करीब 3700 करोड़ रुपये के ऋण को किया मंजूर
  2. देश में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए दी मंजूरी
  3. हर पृष्ठभूमि के बच्चे को शिक्षा देने का है लक्ष्य

बयान में कहा गया कि 15 लाख स्कूलों में पढ़ रहे छह से 17 वर्ष की उम्र के 25 करोड़ विद्यार्थी तथा एक करोड़ से अधिक इस शिक्षक इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे. टीचिंग लर्निंग एंड रिजल्ट्स फोर स्टेट्स प्रोग्राम (स्टार्स) कार्यक्रम सरकारी स्कूलों में शिक्षा को मजबूती देने तथा हर किसी को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये 1994 से भारत व विश्वबैंक के रिश्ते की ठोस बुनियाद पर तैयार हुआ है.

बयान में आगे कहा गया है कि स्टार्स कार्यक्रम के जरिये समग्र शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर तथा हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान जैसे राज्यों के साथ भागीदारी में मूल्यांकन प्रणालियों को बेहतर बनाने, कक्षा निर्देश और पदावनति को मजबूत करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली: लॉकडाउन में नुकसान की भरपाई के लिए स्कूल मालिक बने ब्लैकमेलर, तंग आकर कारोबारी ने की खुदकुशी

भारत में विश्व बैंक के निदेशक जुनैद अहमद ने कहा कि स्टार्स ने स्थानीय स्तर पर कार्यान्वयन को मजबूत करने, शिक्षक क्षमता में निवेश करने और यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम किया है कि किसी भी पृष्ठभूमि का कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं रहे.

ये भी देखें-

Trending news