नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐप पर दिल्ली के सभी अस्पतालों की जानकारी है लेकिन कुछ अस्पताल बेड की गलत जानकारी दे रहे हैं. केजरीवाल ने ऐसे अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केजरीवाल ने कहा, "देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट दिल्ली में हो रहे हैं. कुछ चंद निजी अस्पताल इस महामारी के दौरान बेड की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. पिछले मंगलवार को हमने एक ऐप लॉन्च किया था, जिसमें बेड की जानकारी सार्वजनिक थी. सभी निजी अस्पताल गलत नहीं कर रहे, कुछ चंद अस्पताल गलत हरकत कर रहे हैं. इस ऐप में सभी अस्पतालों की सूची डाली गई है ताकि आम लोगों को खाली बेड की जानकारी मिल सके."


केजरीवाल ने आगे कहा, "निजी अस्पताल धमकी दे रहे हैं तो उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि आपको कोरोना मरीजों का इलाज करना होगा. ऐसे निजी अस्पतालों की सूची बनाई जा रही है. हमारी टीम इस पर काम कर रही है. 20 प्रतिशत बेड खाली तो हर हाल में कोरोना मरीजों को खाली रखने होंगे."


दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में कोविड-19 की जांच नहीं रुकी है, 36 सरकारी और निजी लैब जांच कर रही हैं. दिल्ली सरकार कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध बैडों पर नजर रखने के लिए हरेक निजी अस्पताल में मेडिकल पेशेवर तैनात करेगी." 


ये भी देखें-



केजरीवाल ने कहा, "आज हम सभी अस्पतालों के लिए आर्डर पास कर रहे हैं. अब किसी भी संदिग्ध मरीज को अस्पताल भर्ती करने से मना नहीं कर सकता. अस्पताल को मरीज को भर्ती करना होगा, उसकी टेस्टिंग के साथ-साथ उसका इलाज भी करना होगा."