नई दिल्ली: शाहदरा में सम्पति विवाद में 22 साल के एक बेटे ने अपने पिता की गला दबाकर तथा चाकू मारकर हत्या कर दी. बाद में बेटे ने 48 साल के अपने पिता के शव के 25 टुकड़े भी किये. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने कहा कि बुराड़ी में कैफे चलाने वाला अमन अपने पिता संदेश अग्रवाल पर भोलानाथ नगर की एक संपत्ति उसके नाम करने का दबाव बना रहा था.


पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) मेघना यादव ने बताया कि सोमवार रात को अग्रवाल और उसके बेटे अमन के बीच बहस हो गई थी, जिसके बाद अमन ने कथित तौर पर पिता का गला दबाया और कई बार चाकू से हमला किया जिसमें उनकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने शव के 25 टुकड़े भी किये.


आरोपी ने शाहदरा में फर्श बाजार में अपने घर में अग्रवाल का शव रखा और इसे बाद में ठिकाने लगाने की योजना बनाई. उसने 22 साल के अपने दोस्त आयुष की मदद ली और उन दोनों ने शव के 25 टुकड़े करके स्थानीय चिकन शॉप से खरीदी काली पालीथीन में डाले.



डीसीपी ने बताया कि मृतक के भाई राकेश की शिकायत के आधार पर मंगलवार रात तलाश अभियान शुरू किया गया और घर से शव के टुकड़े बरामद किए गए.


यह घटना पुलिस उपायुक्त के कार्यालय से करीब 300 मीटर की दूरी पर हुई. यादव ने बताया कि अमन और उसकी मदद करने वाले दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के समय अमन का भाई, बहन और मां मनाली गए हुए थे.