नई दिल्लीः सावन शुरू होते ही दिल्ली के सड़को पर कावड़ियों का मूवमेंट शरू हो चुका है.सावन माह के शुरू होते ही दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से हरिद्वार जाने वाले लाखों कांवड़िए दिल्ली के कई अहम रास्तों से होकर गुजरते हैं.   दिल्ली वालों को कुछ सड़कों पर स्लो का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा अगर बहुत जरूरी काम न तो इन सड़कों पर आवाजाही से बचे. नहीं तो आपको अपने गंतव्य पर पहुँचने में देरी हो सकती है ये रास्ते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाई ओवर, सीलमपुर टी पॉइंट, आईएसबीटी फ्लाइओवर, रानी झांसी रोड, फ़ैज़ रोड,धौला कुआ, एनएच 8,अपर रिज रोड, भोपुरा बॉर्डर, वज़ीराबाद रोड, लोनी फ्लाई ओवर,गोकुलपुरी3 टी पॉइंट, 66 फूटा रोड,सीलमपुर टी पॉइंट, एनएच-1


महाराजपुर बॉर्डर गाजीपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, एनएच-24, मथुरा रोड, बदरपुर, कालिंदी कुंज मथुरा रोड, बदरपुर रोड, मोदी मिल,मा आनंद मई मार्ग, एम बी रोड, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिशा निर्देश  जारी कर दिल्ली वालों को स्लो ट्रैफिक से बचने के लिए आगाह किया है.