नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में हुई हिंसा के दौरान एक निहत्थे सुरक्षाकर्मी के सीने पर पिस्तौल तानने वाले और हवा में कई राउंड गोलियां दागकर आतंक मचाने वाले शाहरुख खान की तलाश में पुलिस जुटी है. शाहरुख के कई संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है, लेकिन वो हाथ नहीं लग रहा है. इससे उलट सोशल मीडिया और कुछ न्यूज चैनलों के पत्रकार दावा कर रहे हैं कि गोलियां चलाने वाला शख्स शाहरुख नहीं बल्कि अनुराग मिश्रा है. इन सब सवालों के साथ ZEE NEWS दिल्ली के अरविंद नगर में शाहरुख के घर पहुंचा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है गोलियां दागने वाला शाहरुख?


ज़ी न्यूज़ को पड़ोसियों ने जानकारी दी कि हिंसा के बाद से शाहरुख फरार है. साथ ही उसके घरवाले भी गायब हैं. गली में कोई नहीं जानता कि शाहरुख का पूरा परिवार कहां चला गया? हालांकि, आस-पड़ोस के लोग बता रहे हैं कि जवान पर पिस्टल तानने वाले शख्स का नाम शाहरुख ही है, अनुराग मिश्रा नहीं. सीएए विरोधी प्रदर्शन में शाहरुख ने बंदूक क्यों उठाई? इसके बारे में लोगों ने चुप्पी साध ली. आरोपी के भले व्यवहार की दुहाई दे रहे उसके दोस्त बंदूक लहराने के सवाल पर चुप हो गए.


जिम में काम करता है शाहरुख
पड़ोसियों के मुताबिक, शाहरुख के घर में मां, भाई और दिव्यांग पिता है. शाहरुख नजदीक के एक जिम में काम करता है और उसका भाई का टीशर्ट और मोजे आदि बेचने का काम है. जबकि पिता फिलहाल कुछ काम नहीं करते हैं.  


ड्रग्स के कारोबार से जुड़ा था शाहरुख का पिता
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शाहरुख के पिता एक सिक्ख समुदाय से थे. जो मुस्लिम महिला से शादी के बाद धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बन गए. शाहरुख के पिता का नाम शाहवर पठान है, जो ड्रग्स के कारोबार से जुड़ा है. दो बार जेल की हवा खा चुका है. फिलहाल पूरा घर नदारद है.



अरविंद नगर के मुस्लिम बहुल इलाके की गली में शाहरुख का घर है. वहां कुछ हिंदू भी रहते हैं. फिलहाल सभी हिंदू-मुसलमान सभी डरे हुए हैं. मीडिया की मौजूदगी के बीच उनको डर है कि कहीं पुलिस उन्हें परेशान ना करे और दंगों की आग उनके घरों तक ना पहुंच जाए.