Delhi MCD Election BJP vs Congress: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एमसीडी की परिसीमन समिति और भाजपा पर कई सवाल उठाए. सलमान खुर्शीद और कांग्रेस के आल इंडिया chairman, SC/ST डिपार्टमेंट राजेश लिलोठिया ने भाजपा और AAP पर जमकर निशाना साधा. MCD की परिसीमन समिति द्वारा ड्राफ्ट तैयार होने के बाद कहीं ना कहीं राजनीतिक दलों ने कई सवाल खड़े किए हैं, फिर चाहे वो वार्ड की संख्या कम करने को लेकर हो या आरक्षित सीटों में कटौती को लेकर.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'हम हिंदू मुस्लिम एकता चाहते हैं'


सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम हिंदू मुस्लिम एकता चाहते हैं, हर वार्ड उसका प्रतीक बने. परिसीमन लोकतांत्रिक व्यवस्था का महत्त्वपूर्ण विषय है. हमारी जो आपत्तियां हैं, वो हमने समिति के सामने रखी है. उम्मीद करते हैं कि उसकी अनदेखी नहीं होगी. तीन MCD को को मिलाकर एक कर दिया गया. ये एक बड़ा विषय है. आने वाला समय बताएगा कि ये निर्णय कितना सही होगा या गलत. परिसीमन में 272 से 250 वार्ड क्यों किए गये? जब दिल्ली जनसंख्या आधार पर बढ़ती जा रही है. ये किसी और लक्ष्य से किया जा रहा है.


भाजपा पर उठाए सवाल


उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा में 5 वार्ड थे, वहां 5 वार्ड ही रहे.. फिर भी फेरबदल क्यों किया गया? अगर इसका कोई जवाब नहीं तो ये किसी और लक्ष्य या चुनावी लाभ के लिए किया गया है. जहां कम ज्यादा था वहां एक साथ ही सब कर दिया गया. कहीं 37000 रह गए कहीं 80,000 हो गये जबकि लगभग 65000 जनसंख्या का आधार बनाया गया था.


परिसीमन पर भी मजहबी छाप


कांग्रेस के आल इंडिया chairman, SC/ST डिपार्टमेंट राजेश लिलोठिया ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि आज भाजपा का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है. सरकारी एजेन्सी को कठपुतली बनाकर संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे. साजिश के तहत दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ खिलवाड़ किया गया है. जहां दलित या मायनॉरिटीज ज्यादा थे वहां उन्हें एक साथ करके एक कोने में बैठा दिया गया. जहां भाजपा के समर्थक ज्यादा हैं, वहां जनसंख्या कम कर दी. RSS, आम आदमी पार्टी और भाजपा का बाप है. दोनों की मानसिकता दलित विरोधी है.


दिल्ली में तेज हुई राजनीतिक जंग


भाजपा हो या AAP दोनों इस समय लगातार MCD को लेकर एक दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं लेकिन वक्त की नजाकत भांपते हुए जिस तरह कांग्रेस परिसीमन को लेकर सवाल उठा रही है वो कांग्रेस के बाउन्स बैक की तैयारी बयां कर रहे हैं. सभी बड़े दल MCD चुनावों को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर