12वीं पास के लिए एयरफोर्स में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, शुरू हो गई है आवेदन प्रक्रिया, ये रही डिटेल्स
Advertisement
trendingNow12327509

12वीं पास के लिए एयरफोर्स में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, शुरू हो गई है आवेदन प्रक्रिया, ये रही डिटेल्स

Indian Airforce Jobs: भारतीय वायु सेना में रिक्त पदों को भरा जाना है, ये वैकेंसी अग्निवीर वायु के पदों के लिए निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. उम्‍मीदवारों इससे जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्‍स यहां चेक कर सकते हैं. 

12वीं पास के लिए एयरफोर्स में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, शुरू हो गई है आवेदन प्रक्रिया, ये रही डिटेल्स

IAF Agniveer Recruitment 2024: अगर आप इंडियन एयरफोर्स जॉइन करने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आपके सपनों को पूरा करने का यह बेहतरीन मौका है. भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु की भर्तियां निकाली हैं. इस वैकेंसी के जरिए आपको एयरफोर्स में भर्ती होकर देश सेवा करने का मौका मिल सकता है. इन वैकेंसी के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले आप अग्निपथवायु की ऑफिशयल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in  पर जाकर इसकी पूरी डिटेल्‍स चेक करके अपना फॉर्म भर सकते हैं. यहां देखिए भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल्स...

आवेदन की आखिरी तारीख 
इच्छुक युवा 28 जुलाई 2024 तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक अग्निवीर वायु के पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 अक्‍टूबर 2024 को किया जाएगा.

आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यता
अग्निवीर वायु पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (पीसीएम विषयों के साथ) पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर्स भी आवेदन करने की योग्यता रखते हैं.

एज लिमिट
अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की न्यूनतम उम्र 17.5 होनी जरूरी है, जबकि अधिकतम 21 साल तक के कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके मुताबिक का जन्‍म 3 जुलाई 2004 से पहले और 31 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो. 

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स को अपने एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो आदि डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पडे़गी.

ऐसे किया जाएगा सिलेक्‍शन
अग्निवीर वायु पदों पर कैंडिडेट् का सिलेक्‍शन कई राउंड्स के आदार पर होगा. सबसे पहले उन्हें रिटेन टेस्ट क्लियर करना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. फिर फिजिकल और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in  पर जाएं.
होम पेज पर लेटेस्‍ट वैकेंसी पर क्लिक करें. 
अब एयरफोर्स अग्निवीर वायु सेलेक्‍शन टेस्‍ट 2024 पर जाएं. 
यहां पर रजिस्‍टर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्‍स भरकर रजिस्ट्रेशन करें. 
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें.

Trending news