Delhi Metro: इस अजीब वजह से ठप हुई दिल्ली मेट्रो सेवा, दो घंटे तक जाम रहे पहिये, जानें पूरा मामला
Jasola Vihar: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रविवार को ट्वीट किया कि सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच मैजेंटा लाइन पर सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं.
Delhi Metro Magenta Line: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रविवार को ट्वीट किया कि सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच मैजेंटा लाइन पर सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. डीएमआरसी की ओर से यह ट्वीट दोपहर करीब 2:50 बजे आया. हालांकि तब मेट्रो कॉर्पोरेशन ने सेवा रोकने के कारण को स्पष्ट नहीं किया था. अब इसकी अजीब वजह सामने आई है. एक ड्रोन के ट्रैक पर गिरने के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवा लगभग दो घंटे तक रोकनी पड़ी थी.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के रूट पर ड्रोन के गिरने के कारण सेवा को रोकना पड़ा. मेट्रो ट्रैक पर एक दवा कंपनी का ड्रोन गिर गया था. दवाई की सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा यहा ड्रोन, दवाई समेत मेट्रो ट्रैक पर गिरा था. हर एंगल से जांच पूरी करने के बाद मेट्रो सेवा बहाल की गई. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि सुरक्षा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है.
इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी दी थी कि मैजेंटा लाइन पर जसोला विहार शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच चलने वाली मेट्रो सेवा को निलंबित किया गया है. डीएमआरसी ने दोपहर करीब 2:50 पर ट्वीट किया, "मैजेंटा लाइन अपडेट... सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बोटैनिकल गार्डन के बीच सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं." बाद में एक अन्य ट्वीट में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा, "सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं."
इस बीच, दिल्ली मेट्रो ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने संचालन के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया. दिसंबर 2002 में, दिल्ली मेट्रो ने छह रेड लाइन स्टेशनों को जोड़ने वाले 8.2 किलोमीटर के कॉरिडोर के साथ परिचालन शुरू किया था. यह 2022 तक 390 किलोमीटर से अधिक के नेटवर्क में फैल चुका है. संचालन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली मेट्रो ने एक विशेष ट्रेन चलाई. DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यह DMRC के लिए एक रोमांचक मील का पत्थर है, और छह कोच वाली ट्रेन का विशेष रन आज कश्मीरी गेट स्टेशन से रेड लाइन पर वेलकम स्टेशन तक होगा."
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi -अब किसी और की ज़रूरत नहीं
(एजेंसी इनपुट के साथ)