रविवार के दिन सावन (Sawan Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है, जिन लोगों ने कल सावन के संकष्ट चतुर्थी का व्रत रखा था, वो लोग आज पारण करके व्रत को पूरा करेंगे. कहते हैं कि रविवार का दिन सूर्य की पूजा के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है.
Trending Photos
Aaj Ka Panchang, 17 जुलाई, 2022: आज यानी की रविवार के दिन सावन (Sawan Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है, जिन लोगों ने कल सावन के संकष्ट चतुर्थी का व्रत रखा था, वो लोग आज पारण करके व्रत को पूरा करेंगे. कहते हैं कि रविवार का दिन सूर्य की पूजा के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है. आज के दिन सुबह स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करें. सूर्य देव को जल अर्पित करें.
सूर्य पूजा के लिए एक पात्र में जल, अक्षत्, लाल फूल, लाल चंदन और शक्कर डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें और उस दौरान सूर्य मंत्र का जाप करते रहें. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं. सूर्य देव की कृपा से धन, धान्य, उत्तम स्वास्थ्य आदि की प्राप्ति होती है. तो चलिए जनते हैं आज के पंचांग से आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: ऑफिस में न करें कोई विवाद, वरना धोना पड़ सकता नौकरी से हाथ, जानें अपना भाग्य
आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 9 मिनट से 04 बजकर 50 मिनट तक रहेगा
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक रहेगा
निशीथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा
गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 8 मिनट से 07 बजकर 32 मिनट तक रहेगा
अमृत काल- शाम को 7 बजकर 23 मिनट से 9 बजकर 7 मिनट तक रहेगा
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त- 17:30:04 से 18:25:10 तक रहेगा
कुलिक- 17:30:04 से 18:25:10 तक रहेगा
कंटक- 10:09:18 से 11:04:23 तक रहेगा
राहु काल- 17:46 से 19:27 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम- 11:59:29 से 12:54:35 तक रहेगा
यमघण्ट- 13:49:41 से 14:44:47 तक रहेगा
यमगण्ड- 12:27:02 से 14:10:20 तक रहेगा
गुलिक काल- 16:06 से 17:46 तक रहेगा
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 06:03 पर होगा
सूर्यास्त- शाम 7:27 पर होगा
चन्द्रोदय- शाम 22:26 पर होगा
चन्द्रास्त- सुबह 9:13:59 पर होगा
चन्द्र राशि- कुंभ