Aaj Ka Panchang: आषाढ़ संक्रांति व संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल
Aaj Ka Panchang, 17 June 2022: शुक्रवार के दिन आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज सुबह 6:12 मिनट पर चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. इसी के साथ आज के दिन संकष्टी चतुर्थी व्रत भी है. आज के दिन भगवान गणेश की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा पाठ की जाती है और व्रत रखा जाता है. व्रत के दौरान संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा सुनते हैं. गणेश जी की पूजा में दूर्वा चढ़ाते हैं और मोदक का भोग लगाते हैं.
Aaj Ka Panchang, 17 June 2022: शुक्रवार के दिन आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज सुबह 6:12 मिनट पर चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. इसी के साथ आज के दिन संकष्टी चतुर्थी व्रत भी है. आज के दिन भगवान गणेश की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा पाठ की जाती है और व्रत रखा जाता है. व्रत के दौरान संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा सुनते हैं. गणेश जी की पूजा में दूर्वा चढ़ाते हैं और मोदक का भोग लगाते हैं.
हिंदू धर्म के अनुसार आज के दिन रात्रि के समय में चंद्रमा की पूजा करने का भी विधान है. कहते हैं कि चंद्रमा पूजा के बिना संकष्टी चतुर्थी व्रत के बिना नहीं होता है. आज के दिन गणेश जी के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करके स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. शुक्रवार के दिन आप व्रत रखकर संकष्टी चतुर्थी व्रत का भी पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं और इसलिए आजपको संकष्टी चतुर्थी व्रत के नियमों का भी पालन करना होगा.
आज के व्रत त्योहारः- आषाढ़ संक्रान्ति, मुहूर्त 30 पुण्यकाल संक्रांति प्रातः 5 बजकर 39 मिनट से
ज्योतिष के अनुसार माता लक्ष्मी की पूजा करने और व्रत रखने से धन, संपत्ति, वैभव आदि में वृद्धि होती है. इसी के साथ शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए आप बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं और आज के दिन सफेद वस्त्र, दूध, चावल, इत्र, खीर, चांदी आदि का दान कर सकते हैं. शुक्र के प्रबल होने से सुख, सुविधाओं में वृद्धि होती है. तो चलिए जानते पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और आज के ग्रहों की दशा.
ये भी पढ़ेंः Friday Horoscope: आज के दिन इन राशि वाले जातकों का होगा फिजूल खर्चा? और इनकी होगी बल्ले-बल्ले! जल्द जानें अपना भाग्य
आज का शुभ मुहूर्त
विजय मुहूर्तः- दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से 3 बजकर 37 मिनट तक रहेगा.
निशीथ कालः- मध्यरात्रि 12 बजकर 2 मिनट से अगले दिन 16 तारीख को 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.
गोधूलि बेलाः- शाम 7 बजकर 6 मिनट से 7 बजकर 30 मिनट तक.
अमृत कालः- सुबह 9 बजकर 57 मिनट से 11 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्तः- 08:10:31 से लेकर 09:06:22 तक, 12:49:48 से 13:45:39 तक रहेगा.
कुलिकः- 08:10:31 से लेकर 09:06:22 तक रहेगा.
कंटकः- 13:45:39 से लेकर 14:41:30 तक रहेगा.
राहु कालः- 10:58 से लेकर 12:40 तक रहेगा.
कालवेला/अर्द्धयामः- 15:37:22 से लेकर 16:33:13 तक रहेगा.
यमघण्टः- 17:29:05 से लेकर 18:24:56 तक रहेगा.
यमगण्डः- 15:51:20 से लेकर 17:36:04 तक रहेगा.
गुलिक कालः- 07:35 से लेकर 09:17 तक रहेगा.
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदयः- सुबह 05:53:00 पर होगा.
सूर्यास्तः- शाम 07:26:00 पर होगा.
चन्द्रोदयः- शाम 22:32:00 पर होगा.
चन्द्रास्तः- सुबह 08:07:59 पर होगा.
चन्द्र राशिः- मकर
WATCH LIVE TV