Aaj Ka Panchang: इस विधि-विधान से करें काल भैरव व श्रीकृष्ण की पूजा, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल
सोमवार यानी की आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. आज रात 21:03 बजे से अष्टमी तिथि लग जाएगी. रात्रि पूजा मुहूर्त को देखते हुए मासिक कालाष्टमी व्रत और मासिक जन्माष्टमी व्रत आज है. आज के दिन आपको भगवान श्रीकृष्ण और रुद्रावतार काल भैरव की पूजा करनी चाहिए.
Aaj Ka Panchang, 20 June 2022: सोमवार यानी की आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. आज रात 21:03 बजे से अष्टमी तिथि लग जाएगी. रात्रि पूजा मुहूर्त को देखते हुए मासिक कालाष्टमी व्रत और मासिक जन्माष्टमी व्रत आज है. आज के दिन आपको भगवान श्रीकृष्ण और रुद्रावतार काल भैरव की पूजा करनी चाहिए. कहते हैं कि काल भैरव की आराधना करने से रोग, दुख, पाप, संकट, भय आदि दूर हो जाते हैं.
ज्योतिष के अनुसार जो लोग नि:संतान हैं, उन लोगों को मासिक जन्माष्टमी व्रत रखना चाहिए और साथ ही लड्डू गोपाल की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से बाल गोपाल श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से पुत्र प्राप्ति का योग बनता है. इसी के साथ आप भगवान श्रीकृष्ण के संतान प्राप्ति मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. तो वहीं, सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित है.
ये भी पढ़ेंः Zodiac Change in July 2022: करना पड़ेगा थोड़ा सब्र? क्योंकि जुलाई में इन राशि वालों पर बरसेगी कुबेर देव की कृपा, पढ़ें अपना भाग्य
आज के दिन सुबह सबसे पहले उठकर स्नान करें. स्नान के बाद घर के मंदिर की साफ-सफाई के बाद भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा, चंदन, सफेद फूल, अक्षत्, भस्म, शहद आदि अर्पित करते हुए पूजा करें. कहते हैं कि शिव की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इसी के साथ आज के दिन आप चंद्रमा की भी पूजा कर सकते हैं. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से 3 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.
गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 8 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.
अमृतकाल- रात को 8 बजकर 41 मिनट से 10 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope: इन 4 राशि वाले लोगों को इस हफ्ते मिलेगी बड़ी खुशखबरी, जानें अपना भाग्य
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त- 12:50:27 से 13:46:19 तक, 15:38:05 से 16:33:57 तक रहेगा.
कुलिक- 15:38:05 से 16:33:57 तक रहेगा.
कंटक- 8:11:03 से 09:06:56 तक रहेगा.
राहु काल- 7:36 से 09:17 तक रहेगा.
कालवेला/अर्द्धयाम- 10:02:49 से 10:58:41 तक रहेगा.
यमघण्ट- 11:54:34 से 12:50:27 तक रहेगा.
यमगण्ड- 10:37:44 से 12:22:31 तक रहेगा.
गुलिक काल- 14:22 से 16:04 तक रहेगा.
ये भी पढ़ेंः Swapna Shastra: ये सपने देते हैं शुभ संकेत, खुद को उड़ते देखना का क्या है मतलब
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 5:54 पर होगा
सूर्यास्त- शाम 7:27 पर होगा
चन्द्रोदय- शाम 24:27:59 पर होगा
चन्द्रास्त- सुबह 11:28:59 पर होगा
चन्द्र राशि- कुंभ
WATCH LIVE TV