रोजाना सोते वक्त सपने देखना आम बात है. कहते हैं कि सपने हमें भविष्य के बारे में कुछ न कुछ संकेत देकर जाते हैं. हमें बस इन संकेतों को समझने की जरूरत है. यह तो आप लोग भी जानते हैं कि हर व्यक्ति को अलग-अलग सपने दिखाई देते हैं.
Trending Photos
Swapna Shastra: रोजाना सोते वक्त सपने देखना आम बात है. कहते हैं कि सपने हमें भविष्य के बारे में कुछ न कुछ संकेत देकर जाते हैं. हमें बस इन संकेतों को समझने की जरूरत है. यह तो आप लोग भी जानते हैं कि हर व्यक्ति को अलग-अलग सपने दिखाई देते हैं. लेकिन, कुछ लोगों को अच्छे सपने दिखाई देते हैं तो कुछ लोगों को बुरे और डरावने सपने दिखाई देते हैं. तो चलिए जानते कुछ ऐसे सपनों के बारे में जिन्हें शुभ माना जाता है.
तेज धूप देखनाः- अगर अक्सर सपने में आप तेज धूप देखते हैं तो इसे शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में सूर्य को नवजीवन का आधार और प्रतीक माना गया है. इसलिए सपने में धूप को देखना शुभ माना जाता है. इसका मतलब की आपके जीवन में नए बदलाव होने वाले हैं. जैसेः- अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी ये तलाश खत्म होने वाली है.
ये भी पढ़ेंः Zodiac Change in July 2022: करना पड़ेगा थोड़ा सब्र? क्योंकि जुलाई में इन राशि वालों पर बरसेगी कुबेर देव की कृपा, पढ़ें अपना भाग्य
खुद को ठंड में खड़े देखनाः- अगर आप अपने आपको ठण्ड में ठिठुरते हुए देखते हुए देखते हैं तो यह भी शुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन से बुरा वक्त जा चुका है और जल्द ही आपके जीवन में बड़ी खुशखबरी आने वाली है और जल्द ही सारे काम पूरे होंगे.
खरीदारी करनाः- अगर आप अक्सर सपने में अपने आपको बाजार या फिर शॉपिंग करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन से आर्थिक संकट खत्म होने वाले हैं. जल्द ही आपको धन लाभ मिलने वाला है.
ये भी पढ़ेंः Sunday Rashifal: दोस्तों के साथ आनंदमय बीतेगा आज का दिन, जानें अपना भाग्यफल
सपने में उड़नाः- अगर आप सपने में अपने आपको हवाई सफर करते हुए देखते हैं तो यह आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब आपके जीवन में अच्छा वक्त शुरू होने वाला है. नौकरी में बड़ी सफलता मिलेगी.
WATCH LIVE TV