Aaj Ka Panchang, 2 June 2022: आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इसी के साथ आज गुरुवार का दिन है जिसे बेहद ही खास माना जाता है. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा का खास महत्व माना गया है. इतना ही नहीं आज के दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं. गुरुवार के दिन व्रत रखने से दांपत्य जीवन हमेशा खुशहाल रहता है और जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है, उनके विवाह के योग बनते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष के अनुसार अगर पति और पत्नी के बीच कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है तो दोनों को मिलकर आज के दिन व्रत रखना चाहिए और साथ ही पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करनी चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन से हर तरह के सभी कष्ट हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. अगर आज के दिन आप व्रत रख रहे हैं तो भगवान विष्णु को पीले फूल, पीले वस्त्र, गुड़, चने की दाल, केला,  अक्षत्, तुलसी का पत्ता, पंचामृत आदि चढ़ाना चाहिए.


ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. श्रीहरि विष्णु की पूजा में तुलसी का पत्ता और पंचामृत अवश्य प्रयोग करें. ये दोनों उन्हें अतिप्रिय हैं. आज के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने का बड़ा महत्व माना गया है. आज के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन, संपत्ति में वृद्धि होती है, सुख और सौभाग्य भी बढ़ता है. आज के दिन देव गुरु बृहस्पति और केले के पौधे की पूजा करनी चाहिए.