आज आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज के दिन देवी माता लक्ष्मी की पूजा करने का काफी महत्व माना जाता है. कहते हैं कि उनकी कृपा से आर्थिक संकट हमेशा के लिए दूर होते हैं और साथ ही धन, संपत्ति, सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी.
Trending Photos
Aaj Ka Panchang, 1 july 2022: शुक्रवार यानी की आज आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज के दिन देवी माता लक्ष्मी की पूजा करने का काफी महत्व माना जाता है. कहते हैं कि उनकी कृपा से आर्थिक संकट हमेशा के लिए दूर होते हैं और साथ ही धन, संपत्ति, सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी. इतना ही नहीं माता लक्ष्मी की कृपा से संतान, धान्य, वैभव आदि की प्राप्ति होती है.
आज के दिन माता लक्ष्मी को लाल गुलाब या कमल का फूल, अक्षत्, कुमकुम, नारियल, बताशा, खीर, फल, कमलगट्टा आदि अर्पित करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा पाने के लिए आप कनकधारा स्तोत्र या श्रीसूक्त का भी पाठ कर सकते हैं. पूजा के बाद माता लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ आरती करें. इसी के साथ जो लोग आज के दिन व्रत रखते हैं उन लोगों को पूजा के समय शुक्रवार व्रत कथा का पाठ करना चाहिए या सुनना चाहिए.
तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
ये भी पढ़ेंः Sawan 2022: 14 जुलाई से शुरू हो रहा शिव का प्रिय दिन, 4 सोमवार पर बनेंगे ये खास संयोग, राशि अनुसार करें शिव की अराधना
आज का शुभ मुहूर्त
द्वितीया तिथि- आज दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक
व्याघात योग- आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक
पुष्य नक्षत्र- आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 56 मिनट तक
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त- 8:13:48 से 09:09:34 तक, 12:52:38 से 13:48:24 तक रहेगा
कुलिक- 8:13:48 से 09:09:34 तक रहेगा
कंटक- 13:48:24 से 14:44:10 तक रहेगा
राहु काल- 10:40 से 12:24 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम- 15:39:56 से 16:35:42 तक रहेगा
यमघण्ट- 17:31:28 से 18:27:14 तक रहेगा
यमगण्ड- 15:53:53 से 17:38:27 तक रहेगा
गुलिक काल- 7:11 से 08:55 तक रहेगा
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 5:57 पर होगा
सूर्यास्त- 7:29 पर होगा
चन्द्रोदय- 7:01:59 पर होगा
चन्द्रास्त- 21:21 पर होगा
चन्द्र राशि- कर्क
WATCH LIVE TV