Aaj Ka Panchang, 2 जुलाई, 2022: शनिवार यानी की आज आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. शनिवार के दिन आपको कर्मदाता यानी की शनि देव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करनी चाहिए. शनि देव की पूजा के वक्त नीले फूल, सरसों का तेल, काला तिल, काला या नीला वस्त्र आदि अ​र्पित करके पूजा करनी चाहिए. इन सभी चीजों के दान से भगवान शनि देव काफी प्रसन्न होते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि देव की पूजा के वक्त शनि स्तोत्र, शनि चालीसा, शनिवार व्रत कथा आदि का पाठ कर सकते हैं. ऐसा करने से भी शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. आज के दिन किसी भी शनि देव के मंदिर में जाकर छाया दान कर सकते हैं, ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की पीड़ा से राहत मिलती है. इसी के साथ जो लोग शनिवार का व्रत रखते हैं उन लोगों के लिए मन, वचन और कर्म की शुद्धता बेहद जरूरी है.


आज के दिन आप काला वस्त्र, लोहा, स्टील के बर्तन, काली उड़द, जूता या चप्पल आदि का दान कर सकते हैं. इसी के साथ आज बुध का राशि परिवर्तन हो रहा है. तो चलिए जानते हैं आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.


ये भी पढ़ेंः Vastu Tips For Sawan: सावन महीने में जरूर करें ये खास उपाय, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं


आज का शुभ मुहूर्त


अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.


विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 44 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.


निशीथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 05 मिनट से 03 जुलाई तक 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.


गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 09 मिनट से 07 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.


ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 7 मिनट से 04 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.


आज का अशुभ मुहूर्त


दुष्टमुहूर्त- 5:26:52 से 06:22:37 तक, 06:22:37 से 07:18:22 तक रहेगा.


कुलिक- 06:22:37 से 07:18:22 तक रहेगा.


कंटक- 11:57:04 से 12:52:49 तक रहेगा.


राहु काल- 8:55:54 से 10:40:25 तक रहेगा.


कालवेला/अर्द्धयाम- 13:48:33 से 14:44:18 तक रहेगा.


यमघण्ट- 15:40:02 से 16:35:47 तक रहेगा.


यमगण्ड- 14:09:27 से 15:53:58 तक रहेगा.


गुलिक काल- 5:26:52 से 07:11:23 तक रहेगा.


सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय


सूर्योदय- सुबह 5:57 पर होगा


सूर्यास्त- 7:29 पर होगा


चन्द्रोदय- 7:58 पर होगा


चन्द्रास्त- 21:59 पर होगा


चन्द्र राशि- कर्क


WATCH LIVE TV