Trending Photos
Aaj Ka Panchang: 29 मई यानी आज रविवार के दिन ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज के दिन सूर्य देव की पूजा का खास महत्व माना गया है. कहते हैं कि सूर्य देव को लाल रंग का फूल और लाल चंदन बेहद काफी प्रिय है. सूर्य देव की पूजा से पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद एक लोटे में लाल चंदन, लाल फूल अक्षत् और शक्कर डालकर उसमें पानी भर लें. फिर उस जल को सूर्य देव को अर्पित करें. सूर्य देव को जल अर्पित करते वक्त ओम सूर्य देवाय नम: मंत्र का जाप करते रहें. इसी के साथ आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
कहते हैं कि ऐसा करने से व्यक्ति को मानसिक शांति प्राप्त होती है. साथ ही सूर्य देव की कृपा बरसती है और रोग व ग्रह दोष हमेशा के लिए आपके जीवन से दूर हो जाते हैं. यदि आप रविवार के दिन व्रत रखते हैं उन लोगों को पूरा दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. शाम के वक्त किसी मीठी चीज से व्रत खोलें. हिंदू धर्म रविवार के दिन व्रत रखने से सूर्य देव काफी प्रसन्न होते हैं. आज के दिन व्रत रखने से कुंडली में सूर्य की स्थिति प्रबल होती है. आज के दिन पूरे विधि-विधान के साथ सूर्य देव की पूजा अर्चना के बाद, किसी ब्राह्मण को गुड़, गेहूं, तांबा, सोना, लाल फूल, लाल वस्त्र, मसूर दाल आदि का दान करना चाहिए.
तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा
अशुभ और अशुभ मुहूर्तः-
दुष्टमुहूर्त- 17:22:12 से लेकर 18:17:25 तक रहेगा.
कुलिक- 17:22:12 से लेकर 18:17:25 तक रहेगा.
कंटक- 10:00:29 से लेकर 10:55:42 तक रहेगा.
राहु काल- 15:58 से लेकर 17:38 तक रहेगा.
कालवेला/अर्द्धयाम- 11:50:55 से लेकर 12:46:07 तक रहेगा.
यमघण्ट- 13:41:20 से लेकर 14:36:33 तक रहेगा.
यमगण्ड- 12:18:31 से लेकर 14:02:03 तक रहेगा.
गुलिक काल- 17:38 से लेकर 19:19 तक रहेगा.
ये भी पढ़ेः Aaj Ka Panchang: आज मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल
29 मई 2022 का पंचांगः-
आज की तिथि- ज्येष्ठ कृष्णपक्ष चतुर्दशी
आज का करण- शकुनी
आज का नक्षत्र- कृतिका
आज का योग- अतिगंड
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का वार- रविवार
ये भी पढ़ेः Today Horoscope, 28 May 2022: इन 5 राशि वाले जातकों पर बरसेगी शनि देव की कृपा, बनेंगे बिगड़े काम
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 5:54 मिनट
सूर्यास्त- शाम 7:19 मिनट पर
चन्द्रोदय- 29:03:59
चन्द्रास्त- 18:19:59
चन्द्र राशि- मेष
WATCH LIVE TV