Delhi News: दिल्ली की जनता की एक ही आवाज- कामयाब नहीं होंगे BJP के मंसूबे, हम केजरीवाल के साथ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2048555

Delhi News: दिल्ली की जनता की एक ही आवाज- कामयाब नहीं होंगे BJP के मंसूबे, हम केजरीवाल के साथ

Main Bhi Kejriwal Campaign: 'मैं भी केजरीवाल' कैंपेन के तहत कालकाजी में हुए जन संवाद में लोगों ने एक स्वर में कहा कि वो अपने CM अरविंद केजीवाल के साथ खड़े है, चाहे BJP कितना भी षड्यंत्र रच ले, लेकिन अरविंद केजरीवाल के लिए उनका प्यार कम नहीं होगा.

Delhi News: दिल्ली की जनता की एक ही आवाज- कामयाब नहीं होंगे BJP के मंसूबे, हम केजरीवाल के साथ

Main Bhi Kejriwal Campaign: आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा शुरू किए गए 'मैं भी केजरीवाल' कैंपेन के तहत आयोजित हो रहे जन संवाद में CM अरविंद केजरीवाल के समर्थन में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसका उदाहरण कालकाजी विधानसभा के गोविन्दपुरी, श्रीनिवासपुरी और कालकाजी वार्ड में हुई जनसभाओं में देखने को मिला. कैबिनेट मंत्री आतिशी की अध्यक्षता में आयोजित जन संवाद में लोगों ने एक स्वर में कहा कि वो अपने CM अरविंद केजीवाल के साथ खड़े है, चाहे BJP कितना भी षड्यंत्र रच ले, लेकिन अरविंद केजरीवाल के लिए उनका प्यार कम नहीं होगा.

जनसंवाद में आतिशी ने लोगों से पूछा कि अगर CM केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए. इसका उत्तर देते हुए लोगों ने एक स्वर में कहा कि षड्यंत्र के तहत सीएम को गिरफ्तार करने की साजिश हो रही है, लेकिन कुछ भी हो उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए. लोगों ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री चुना है, वो इस्तीफा न दे चाहे उन्हें जेल से सरकार चलानी पड़े. हम अपने सीएम के साथ खड़े हैं.

आप नेता आतिशी ने कहा कि आज एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में भेजा जा रहा है और अब दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साज़िश रची जा रही है. झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तथाकथित घोटाले पर शोर मचा रही है ये शायद ऐसा घोटाला होगा, जिसमें तमाम जांचों-रेड के बावजूद एक पैसा नहीं मिला. केंद्रीय जांच एजेंसियां एक पैसे के भ्रष्टाचार का सबूत पेश नहीं कर पाईं, क्योंकि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है.

 ये भी पढ़ें- Delhi News: CM पर लगे आरोपों से AAP का इनकार, BJP को बताया ED के समन का 'सूत्रधार'

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले 8 साल से ईमानदारी से काम किया है, इसी का नतीजा है कि दिल्ली में लोगों के लिए इतने काम हो पाए. चाहे शानदार शिक्षा हो या वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं, फ्री बिजली-पानी, बस यात्रा हो या बुजुर्गों को फ्री तीर्थ-यात्रा करवानी हो. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को हर सुविधा दी. आज आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालने का असली कारण यही है. भाजपा की आज देश के कई राज्यों में सरकार है, लेकिन वो अबतक वहां पर लोगों को ऐसी सुविधाएं नहीं दे पाई, जो CM केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दी है. भाजपा को ये अखरता है, वह नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों को ये सुविधाएं मिले इसलिए वो केजरीवाल को जेल भेजना चाहते हैं. 

आज पूरे देश में विपक्ष का कोई भी नेता भाजपा का विरोध करता है तो भाजपा उसके खिलाफ ED का केस करवाती है, लेकिन जैसे ही वो नेता भाजपा में शामिल हो जाता है, उसके सारे केस खत्म हो जाते है. AAP के नेता भाजपा की इन धमकियों से नहीं डरते हैं. AAP ने दिल्ली के लोगों के लिए ईमानदारी से काम किया है. BJP चाहे कितने भी प्रयास कर ले, लेकिन भाजपा की धमकियों के सामने न मनीष सिसोदिया झुके, न सत्येन्द्र जैन झुके, न संजय सिंह झुके, और अब केजरीवाल भी नहीं झुकेंगे.

आतिशी ने कहा कि आज AAP के नेता जेल में सिर्फ इसलिए हैं, क्योंकि उन्होंने दिल्ली के लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम किया और भाजपा से ये बर्दाश्त नहीं हुआ. BJP कितने भी षड्यंत्र कर ले, साजिश रच ले, चाहे जेल में डाल दे पर हम दिल्ली के जनता के हित में लड़ते रहेंगे. ये चाहे अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दे पर वो दिल्ली के लोगों के लिए काम करते रहेंगे ये केजरीवाल का वादा है.

Trending news