Chandigarh News: AAP प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार को घेरा, कहा- नहीं मिल रहा मरीजों को इलाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2057928

Chandigarh News: AAP प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार को घेरा, कहा- नहीं मिल रहा मरीजों को इलाज

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार को  स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर घेरा है. उन्होंने हरियाणा के लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि अभी बात चल रही है, लेकिन हमे पांच सीटें चाहिए. 

 

Chandigarh News: AAP प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार को घेरा, कहा- नहीं मिल रहा मरीजों को इलाज

Chandigarh News: आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरा उन्होंने कहा हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा. अस्पतालों में न पर्याप्त दवाइयां हैं और ना ही मशीनें.  डॉक्टर और नर्सें भी हड़ताल कर रहे हैं.  उन्हेंनें आगे कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुद हड़ताल पर रहते हैं और अपने विभाग का कामकाज नहीं देखते.  हरियाणा में सिर्फ रोहतक में न्यूरो सर्जरी की सेवाएं हैं, लेकिन वहां पर भी लोगों को सिर्फ रेफर ही किया जाता है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव किया और अब पंजाब में भी लोगों को बेहतर सेवाएं दी जा रही हैं,  लेकिन हरियाणा सरकार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में नाकाम साबित हुई है. 

लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बात 
हरियाणा के लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इसको लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन हम पांच सीटें चाहते हैं.  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा सीट शेयरिंग को लेकर दिए गए बयान के जवाब में उन्होंने कहा कि परंपरागत पार्टियां टिकट देने से पहले यह देखती हैं कि नेता कितना बड़ा है और उसका अपने इलाके में कद कितना है.  लेकिन आम आदमी पार्टी की ऐसी विचारधारा नहीं है.  आम आदमी पार्टी में तो एक मोबाइल रिपेयर करने वाला आदमी चुनाव में मुख्यमंत्री को हरा देता है. आम आदमी भी चुनाव लड़ सकता है.  हमेशा खास आदमी ही चुनाव क्यों लड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Noida:मेंटिनेंस चार्ज बढ़ाने के विरोध में JP विश टाउन सोसायटी में बायर्स का प्रदर्शन

अशोक तंवर द्वारा पार्टी को छोड़ने की चर्चाओं पर कही ये बात 
अशोक तंवर द्वारा पार्टी को छोड़ने की चर्चाओं को लेकर उन्होंने कहा की उनकी अशोक तंवर से पिछले कई दिनों से बात नहीं हुई है और न ही उनके साथ फिलहाल कोई संपर्क है. अशोक तंवर पहले कांग्रेस में थे फिर वह जीएमसी में आ गए फिर आम आदमी पार्टी में आए.  कोई पार्टी छोड़कर जाना चाहे तो जा सकता है, लेकिन बार-बार पार्टी बदलने से उसे व्यक्ति पर विश्वास कम होता है.

Input- VIJAY RANA