Haryana News: आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की प्रेस वार्ता करते हुए बोले कि भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित किए. चाहे अशोक तंवर हो, रणजीत चौटाला हो सभी का हर जगह विरोध हो रहा है. ये पहले कह रहे थे कि हरियाणा में खट्टर का विरोध है, लेकिन मोदी का नहीं. अब खट्टर को हटा कर भी देख लिया और यह पता भी चल गया इस बार विरोध मोदी का ही है. भाजपा ने देश को भ्रष्टाचार में धकेल दिया. इलेक्ट्रोल बांड समेत बहुत से घोटाले ‌सबके सामने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि भाजपा को हरियाणा से 0 सीट लेकर जाना होगा. कांग्रेस सही समय पर सही जगह से करेगी. भाजपा ने पहले उम्मीदवार घोषित कर दिए. अब उम्मीद्वार बदलने की चर्चा चल रही है. हमने कुरुक्षेत्र में सबसे पहले उम्मीदवार घोषित किया था. हरियाणा के चुनाव को जानबूझकर लेट कर छठे फेस में डाला गया, क्योंकि भाजपा को हरियाणा पंजाब के परिणाम से डर लग रहा है. जहां-जहां इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा होगी. कांग्रेस आप वहां-वहां कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी.


ये भी पढ़ेंः Hema Malini Remark: हेमामालिनी पर किया कमेंट तो अनिज विज ने रणदीप सुरजेवाला को बता डाला भेड़िया


रणदीप सुरजेवाला के बचाव पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है. इस पर वो ही बताएं तो अच्छा रहेगा. हालांकि, उन्होंने इस पर बता दिया है. उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने एक डिटेल्ड वीडियो भी जारी किया है. भाजपा अब भ्रष्टाचारी जोड़ो पार्टी बन गईं है. मोदी जी सारे भ्रष्टाचारियों को जेजेपी और इनेलो की कोई प्रासांगिकता नहीं है. उनकी राजनीति पुरानी हो चुकी है. ये दोनों भाजपा के दलाल हैं. कुरुक्षेत्र से दोनों पार्टियों के उम्मीदवार अगर 20 हजार रुपये से ऊपर वोट लेकर आएंगे तो मैं मानूंगा इनका हरियाणा में कोई अस्तित्व है.


मोदी ने बयान दिया कि लोग अगल 25 सालों तक वे अपने अधिकारों को भूल जाएं, जिसका सीधा मतलब है कि मोदी जी तानाशाही को मुझे नहीं लगता कि करनाल उप चुनाव होगा, क्योंकि ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट जा सकता है. तीन महीने के लिए विधायक नहीं बनाया जा सकता है. अगर भाजपा को उप चुनाव की चिंता है तो अंबाला लोकसभा का चुनाव क्यों नहीं कराया, क्योंकि तब हार का डर था. अब इनको पता है कि अगर करनाल उप चुनाव नहीं हुए तो सितंबर के बाद नायब सैनी मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगे.


उन्होंने आगे कहा कि 7 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ता पूरे देश में एक दिन का उपवास रखेंगे. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बयान पर उन्होंने कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर को लेकर कहा कि अगर नैतिकता की इतनी चिंता है तो उन्होंने नया मंत्रायल क्यों स्वीकार किया. उनके पिछले वाक्यों को देखकर सरकार को यह पता चल गया था कि उनका शिक्षा विभाग से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए उनसे यह विभाग लिया गया, लेकिन यह बेगैरत लोग हैं जो मिलता है ले लेते हैं.


(इनपुटः विजय राणा)