Delhi Crime: दिल्ली में हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार,6000 रुपये के चलते की हत्या
राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है. वह एक से बढ़कर एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके से सामने आया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जली अवस्था में मिली बॉडी को लेकर खुलासा हुआ है कि शख्स की हत्या की गई थी.
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है. वह एक से बढ़कर एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके से सामने आया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जली अवस्था में मिली बॉडी को लेकर खुलासा हुआ है कि शख्स की हत्या की गई थी. वहीं इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और मृतक में 6000 रुपये को लेकर विवाद था. इसी को लेकर आरोपी ने पहले चाकू मारा और फिर उसको जला दिया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में मिलेगा 2 लाख लोगों को 100 गज का प्लॉट और ढाई लाख रुपये की वित्तीय सहायता
6000 रुपये के चलते हुई हत्या
पुरे मामले की पुष्टि डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने की और बताया कि जिले के सनलाइट कॉलोनी पुलिस टीम को 29 अक्टूबर को करीब 8:30 पर सूचना मिली थी. इसमें बताया गया कि महारानी बाग अंडरपास के पास एक आदमी की जली हुई डेड बॉडी परी हुई है. इसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. मौके पर क्राइम टीम और FSL टीम को बुलाया गया और मौके का निरीक्षण किया गया. वही शव का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि हत्या हुई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. इसके ऊपर पहले से भी मामले दर्ज हैं. जांच में सामने आया था आया है कि आरोपी और मृतक के बीच 6000 रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था. पूरे मामले में पुलिस ने बीएस की धारा 103 एक में मामला दर्ज कर पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है.