Haryana Government: हरियाणा में मिलेगा 2 लाख लोगों को 100 गज का प्लॉट और 2.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2506861

Haryana Government: हरियाणा में मिलेगा 2 लाख लोगों को 100 गज का प्लॉट और 2.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता

Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जल्द ही गांवों के अंदर 2 लाख लोगों को 100-100 गज के प्लॉट वितरित किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों को मकान बनाने हेतु वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी.

 

Haryana Government: हरियाणा में मिलेगा 2 लाख लोगों को 100 गज का प्लॉट और 2.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता

Nayab Singh Saini: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि 100-100 गज के प्लॉट शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित विकसित कॉलोनियों में दिए जाएंगे, जिनमें पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सौर ऊर्जा, पार्क और ओपन ग्रीन स्पेस जैसी सभी भौतिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

मिलेगी 2.50 लाख की वित्तीय सहायता
बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट लेने हेतु पंजीकृत आवेदकों को पहले चरण में 8 जिलों में निजी डेवलपर द्वारा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए बनाए गए 6618 फ्लैट्स का आवंटन भी शीघ्र किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 14 शहरों में जिन लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए गए थे, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर मकान बनाने हेतु 2.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी. इतना ही नहीं, इन 14 शहरों में लगभग 170 करोड़ रुपये की लागत से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों का शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: IMD ने जारी किया नया अपडेट, बताया दिल्ली-एनसीआर में कब से पड़ सकती है ठंड

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस कार्य के लिए अनुमान तैयार किए जा चुके हैं. बैठक में जानकारी दी गई कि सेक्टर 23 जगाधरी में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के 2000 लाभार्थियों को मकान निर्माण शुरू करने हेतु प्लॉट का कब्जा दिया जाएगा. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा यहां सभी भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं.

Input: VIJAY RANA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!